उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी से बीजेपी विधायक उदयभान चौधरी ने आगरा की एसडीएम गरिमा सिंह से बदतमीजी से बात की थी, जिसका काफी विरोध हो रहा है. इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद चौधरी ने अपनी तरफ से सफाई दी है. अब एसडीएम गरिमा सिंह ने भी चौधरी की सार्वजनिक आलोचना की है.
गरिमा सिंह ने कहा कि 'अगर विधायक किसी बात पर नाराज थे, तो भी वो अच्छे तरीके से बात कर सकते थे. उन्होंने सरकारी अधिकारी से जैसे बात की, वो सही नहीं है. एक प्रक्रिया का पालन करना पड़ता है. मैं ऑर्डर वापस नहीं ले सकती न ही कोई और कदम उठा सकती हूं. उन्हें मुझसे ऐसी बात नहीं करनी चाहिए थी. मैं दुखी हूं.'
SDM Garima Singh: Even if he(BJP Agra MLA)was unhappy with something, he could've talked in a better way. The way he talked to a public servant isn't right. A procedure has to be followed, I can't discard orders&take steps in other ways.He shouldn't have spoken like that,I'm sad. pic.twitter.com/YxbilTeiEK
— ANI UP (@ANINewsUP) December 18, 2018
बता दें कि बीजेपी विधायक उदयभान चौधरी के एक सरकारी अधिकारी को धमकी देने और उसके काम में बाधा पहुंचाने का मामला सामने आया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के जारी वीडियो में चौधरी सब-डिविजनल मैजिस्ट्रेट (एसडीएम) गरिमा सिंह पर धमकी भरे अंदाज में चिल्लाते दिख रहे हैं.
यह मामला सोमवार का है, जब बीजेपी विधायक आगरा की केरावली तेहसील पहुंचे थे. वहां किसानों की अप्रैल के महीने में मौसम के कारण खराब हुई फसल के लिए मुआवजा बांटा जा रहा था. बाद में वो उनकी समस्या को लेकर एसडीएम गरिमा सिंह के पास गए. यहां वो भड़क गए और उन्होंने कहा, 'क्या आप नहीं जानती कि मैं विधायक हूं? क्या आपको मेरी ताकत का अंदाजा नहीं है, लोकतंत्र की शक्ति का एहसास नहीं है?'
#WATCH Agra: BJP MLA Udaybhan Chaudhary threatens SDM Garima Singh, says 'Don't you know I am an MLA? Don't you realize my power, the power of democracy?' He had gone to meet the SDM over farmer issues (17.12.18) pic.twitter.com/3lfTlXAi46
— ANI UP (@ANINewsUP) December 18, 2018
वीडियो वायरल होने के बाद चौधरी ने इसपर सफाई देते हुए कहा, ‘किसान जब अपनी समस्या लेकर एसडीएम के पास मिलने गए थे तो उन्होंने काफी रूखा व्यवहार किया था. इसलिए मैंने कुछ गलत नहीं बोला है. मुझे माफी मांगने की जरुरत नहीं है.’ उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने उन्हें वैसे ही डांटा जैसे कोई अपनी बेटी को डांटता है.
BJP Agra MLA Udaybhan Chaudhary: Farmers had gone to the SDM with their problems but the SDM was talking to them very rudely. I admit that I scolded her but it was just like I would scold a daughter. pic.twitter.com/1xF0QVrq0h
— ANI UP (@ANINewsUP) December 18, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.