live
S M L

अगले दो घंटो में फिर आंधी-तूफान की संभावना: मौसम विभाग

मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 घंटो में फिर आ सकता है आंधी तूफान

Updated On: May 15, 2018 05:03 PM IST

FP Staff

0
अगले दो घंटो में फिर आंधी-तूफान की संभावना: मौसम विभाग

मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले कुछ घंटों में मौसम फिर से करवट ले सकता है और कई इलाकों में आंधी-तूफान आने की भी आशंका जताई है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो घंटे में नारनौल, अलवर, भरतपुर, मथुरा और आगरा के आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. रविवार को दिल्ली-एनसीआर के इलाके में आई तेज आंधी और बारिश के चलते काफी जानमाल का नुकसान हुआ था.

रविवार शाम में आई आंधी और बारिश ने कम से कम 46 लोगों की जान ले ली थी. सड़क पर लंबा जाम लग गया था. मेट्रों लाइन पर पेड़ गिर जाने के कारण कई घंटों तक यातायात प्रभावित रहा था.

पिछले कुछ दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में धूलभरी आंधी और तेज बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है. मौसम के इस मिजाज के कारण सैकड़ों लोगों की जान तक जा चुकी है और इसका असर यातायात पर भी पड़ा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi