live
S M L

NIA की कार्रवाई के बाद अरुण जेटली का विपक्ष पर जोरदार हमला, उठाए कई सवाल

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि खतरनाक आतंकवादी मॉड्यूल को तोड़ने के लिए एनआईए ने बेहतरीन तरीके से काम किया है

Updated On: Dec 27, 2018 12:01 PM IST

FP Staff

0
NIA की कार्रवाई के बाद अरुण जेटली का विपक्ष पर जोरदार हमला, उठाए कई सवाल

बुधवार को आईएसआईएस के मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए और आतंकियों की गिरफ्तारी पर NIA की तारीफ करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विपक्ष पर जबरदस्त निशाना साधा है. जेटली ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा कि जिस इलेक्‍ट्रॉनिक इंटरसेप्‍शन का विपक्ष विरोध कर रहा था, यह सफलता इसी इंटरसेप्‍शन के आधार पर मिली है.

अपने ट्वीट में जेटली ने कहा कि खतरनाक आतंकवादी मॉड्यूल को तोड़ने के लिए एनआईए ने बेहतरीन तरीके से काम किया है. उन्‍होंने कहा- क्‍या आतंकियों के मॉड्यूल को लेकर यह खुलासा, इले‍क्‍ट्रॉनिक संचार पर होने वाली निगरानी के बिना यह कार्रवाई संभव हो पाती. विपक्ष पर हमला बोलते हुए जेटली ने कहा कि क्‍या यूपीए सरकार के दौरान सबसे ज्‍यादा निगरानी नहीं की गई थी? बता दें कि केंद्र सरकार ने 10 एजेंसियों को पिछले दिनों कंप्यूटर और मोबाइल फोन की निगरानी करने का अधिकार दिया है, जिसका कांग्रेस और एआईएमआईएम जैसी पार्टियों ने पुरजोर विरोध किया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi