live
S M L

पश्चिम बंगाल सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला वैट घटाया

इस सूची में राजस्थान और आंध्र प्रदेश के बाद अब पश्चिम बंगाल का नाम भी जुड़ गया है

Updated On: Sep 11, 2018 04:35 PM IST

FP Staff

0
पश्चिम बंगाल सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला वैट घटाया

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं ऐसे में कई राज्य सरकारें इस पर लगे वैट में कटौती कर रही हैं. ताकि लोगों को कुछ राहत पहुंचाई जा सके. इस सूची में राजस्थान और आंध्र प्रदेश के बाद अब पश्चिम बंगाल का नाम भी जुड़ गया है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडिया से बातचीत में इसकी घोषणा की है. मंगलवार को उन्होंने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट में एक रुपए की कटौती की है. उन्होंने कहा, 'हमने निर्णय लिया है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक रुपए की कटौती की जाएगी.'

पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब तक के अपने सबसे उच्चतम दामों पर पहुंच गई हैं. ऐसे में कई राज्य सरकारों ने वैट में कटौती की है. इनमें आंध्र प्रदेश और राजस्थान शामिल हैं. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को वैट में चार प्रतिशत की कटौती की थी. जिसके बाद राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतें दो-दो रुपए कम हो गई थीं.

आंध्र प्रदेश से पहले राजस्थान सरकार ने भी वैट में कटौती की थी. वसुंधरा सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट में चार प्रतिशत की कटौती की थी. जिसके बाद राजस्थान में इनके दामों में ढाई-ढाई रुपए की कमी आई थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi