बकरीद के मौके पर कश्मीर घाटी में कई जगहों पर ईद की नमाज के बाद लोगों की भीड़ ने सुरक्षाबलों पर पथराव किया. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि झड़पों की खबरें श्रीनगर, अनंतनाग और सोपोर से आई हैं. ये झड़पें ईद की सामूहिक नमाज पढ़े जाने के बाद हुईं.
उन्होंने कहा कि श्रीनगर में ईदगाह पर नमाज पूरी होने के तुरंत बाद युवकों के एक समूह ने सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया. सुरक्षाबल यहां कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए तैनात किए गए थे.
अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. उन्होंने कहा कि पथराव की घटना में किसी के भी घायल होने की कोई खबर नहीं है.
उन्होंने बताया कि इसी तरह की झड़पें अनंतनाग में जंगलात मंडी के पास और सोपोर शहर में जामा मस्जिद के पास भी हुई हैं. ये झड़पें भी ईद की नमाज के बाद हुईं.
अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबलों ने इस दौरान अधिकतम संयम बरता.
पुलिस ने शुक्रवार को जेकेएलएफ प्रमुख यासिन मलिक को गिरफ्तार किया था. जबकि, हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों धड़ों के प्रमुखों सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारूक को शनिवार सुबह उनके घर में नजरबंद किया गया.
इन सभी लोगों ने घोषणा की थी कि वो ईदगाह में ईद की नमाज में शरीक नहीं होंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.