live
S M L

बीजेपी से जुड़ी तीन तलाक के खिलाफ याचिका दायर करने वाली वकील

तीन तलाक के खिलाफ याचिकाकर्ता इशरत जहां के बीजेपी में शामिल होने के कुछ ही दिन बाद अब उनकी वकील नाजिया इलाही खान भी बीजेपी से जुड़ गईं

Updated On: Jan 04, 2018 09:39 PM IST

Bhasha

0
बीजेपी से जुड़ी तीन तलाक के खिलाफ याचिका दायर करने वाली वकील

तीन तलाक के खिलाफ याचिकाकर्ता इशरत जहां के बीजेपी में शामिल होने के कुछ ही दिन बाद अब उनकी वकील नाजिया इलाही खान भी बीजेपी से जुड़ गईं.

पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, 'जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इशरत जहां कुछ दिन पहले हमारी पार्टी से जुड़ी थीं. उनकी वकील और प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता नाजिया इलाही खान भी बीजेपी से जुड़ रही हैं.'

तीन तलाक मामले में याचिकाकर्ताओं में एक इशरत पिछले हफ्ते बीजेपी में शामिल हुई थीं. पार्टी ने इस प्रथा के खिलाफ संघर्ष करने को लेकर उनका अभिनंदन किया था. उनके पति ने 2014 में उन्हें दुबई से फोन पर तीन तलाक बोलकर उन्हें तलाक दे दिया था. नाजिया के साथ करीब 150 मुस्लिम महिलाएं भी भाजपा में शामिल हुईं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi