योग गुरु और पतंजलि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के फाउंडर बाबा रामदेव ने अपनी सिक्योरिटी फर्म पराक्रम सुरक्षा प्राइवेट लिमिटेड लॉन्च कर दी है. इसी के साथ अब वो प्राइवेट सिक्योरिटी बिजनेस में भी पैर जमाने के रास्ते पर निकल चुके हैं. रामदेव अब एफएमसीजी और आर्युवेद से अलग हट कर भी कुछ करने का प्लान कर रहे हैं, जिसके चलते ही उन्होंने प्राइवेट सिक्योरिटी फर्म लॉन्च करने का फैसला किया है.
उन्होंने अपने एक बयान में कहा है कि हमारा मकसद है कि हम लोगों को खुद की और देश की सुरक्षा के लिए तैयार करें और इसलिए हमने 'पराक्रम' को लॉन्च किया है. युवकों को ट्रेनिंग देने के लिए रामदेव ने रिटायर्ड आर्मी और पुलिस अधिकारियों को हायर किया है.
Uttarakhand: Baba Ramdev's private security firm 'Parakram Suraksha Pvt. Ltd.' launched in Haridwar. pic.twitter.com/pZfJP8UvMV
— ANI (@ANI_news) July 13, 2017
बताया जा रहा है कि पहले बैच के 100 कर्मचारियों को पिछले एक महीने से हरिद्वार में पतंजलि परिसर में ट्रेनिंग दी जा रही है. रामदेव कॉर्पोरेट ऑफिस और शॉपिंग मॉल्स को सिक्योरिटी सर्विस दें सकते हैं.
पीटीआई के मुताबिक रामदेव का एफएमसीजी और आर्युवेद बिजनेस का टर्नओर 2016 में 1100 करोड़ रुपए था. इसी वर्ष पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण को देश का 25वां सबसे अमीर शख्स बताया गया था.
मार्केट 3 साल में हो जाएगा दोगुना
FICCI (फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) की स्टडी के मुताबिक, पिछले कुछ साल में प्राइवेट सिक्योरिटी बिजनेस में बड़ा उछाल देखने को मिला है. सन 2020 तक यह मार्केट 40 हजार करोड़ रुपए से बढ़कर 80 हजार करोड़ रुपए पर पहुंच सकता है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.