आप जब भी रेस्टोरेंट जाते होंगे तो अक्सर आपको वहां वेटर (Waiter) या वहां का स्टाफ ऑर्डर लेते मिला होगा. मगर अगली बार जब आप रेस्टोरेंट जाएं तो आपके सामने हाड़-मांस के इंसान के बजाए मशीनी कल-पुर्जे लगा कोई रोबोट ऑर्डर लेने आए तो यकीनन आप हैरान हो जाएंगे.
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के बाद अब हैदराबाद में भी ऐसे ही एक हाइटेक रेस्तरां खुला है जहां रोबोट कस्टमर्स को खाना सर्व (Serve) करते हैं. इन रोबोट्स का नामकरण भी किया गया है- Beauty Serving Robot.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, रोबो किचन के मणिकांत ने कहा कि जब ग्राहक आते हैं, तो हम उन्हें एक टैब देते हैं जिस पर वो मेन्यू ऑर्डर करते हैं. ऑर्डर किचन में जाता है और फिर खाना तैयार हो जाने पर रोबोट उसे सर्व करते हैं. उन्होंने कहा कि यह चेन्नई में पहले से है लेकिन हम इसे हैदराबाद लाना चाहते थे. हमें ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.
Manikanth, main partner, Robo Kitchen: We provide tab to customers when they walk in, they order from the menu on it. The order goes to kitchen & robots serve food. Although it's there in Chennai we wanted to bring it to Hyderabad. We have received good response from customers. pic.twitter.com/253GFfjC60
— ANI (@ANI) February 9, 2019
हैदराबाद के इस अनोखे रेस्तरां में फिलहाल चार रोबोट हैं. उन्हें पूरे दिन काम करने के लिए तीन घंटे तक चार्ज करना पड़ता है.
#WATCH: Robo Kitchen, a first of its kind restaurant in Hyderabad, has robots to serve food to the customers. They have been named 'Beauty Serving Robot'. The restaurant currently has 4 robots and they need to be charged for 3 hours to last a day. pic.twitter.com/ua2lVuuOfX
— ANI (@ANI) February 9, 2019
चेन्नई के पोरूर में खुला भारत का सबसे पहला Robot Restaurant
इससे पहले हाल ही में चेन्नई के बाहरी इलाके पोरूर में भी एक ऐसा रेस्टोरेंट खुला है जहां रोबोट कस्टमर्स को सर्व करते हैं. यह भारत का पहला ऐसा रेस्तरां है जहां रोबोट न केवल खाना परोसते हैं बल्कि वो कस्टमर्स से अंग्रेजी और तमिल भाषा में ऑर्डर भी लेते हैं.
Chennai's Porur gets its first 'Robot Restaurant' where robots not only serve as waiters but also interact with customers in English and Tamil
Read @ANI Story | https://t.co/ibzxDKiZcs pic.twitter.com/214yn23SWs— ANI Digital (@ani_digital) February 5, 2019
इस रेस्टोरेंट में रिसेप्शन पर भी एक रोबोट को ही बिठाया गया है. इस अनोखे रेस्टोरेंट में नीले और सफेद रंगों के सात रोबोट की टीम काम कर रही है. यह रोबोट रेस्टोरेंट में कस्टमर्स के लिए ड्रिंक और फूड सर्व करते हैं. विशेष रूप से तैयार किए गए इन रोबोट्स की कीमत 5 लाख रुपए है.
इन रोबोट्स को ऑपरेट करने के लिए होटल स्टाफ को भी विशेष ट्रेनिंग दी गई है. होटल स्टाफ भी इन रोबोट्स का निर्माण करने वालों के बराबर संपर्क में रहते हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.