उस्मानाबाद से शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार भी वो गलत काम की वजह से ही खबरों में आए हैं. गायकवाड ने लातूर में बस स्टैंड के पास एटीएम से पैसे न निकलने पर जमकर हंगामा किया.
ये भी पढ़ें: एयर इंडिया विवाद: हो सकता है अगली बार चप्पल तश्तरी में पेश की जाए
गायकवाड लातूर में 19 अप्रैल को होने वाले स्थानीय नगर निगम चुनाव में शिवसेना उम्मीदवार के लिए प्रचार करने गए थे. जहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम खाली मिलने के बाद उन्होंने एसबीआई के चीफ मैनेजर से जिरह की. इस मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस को भी बीच में आना पड़ा.
ये भी पढ़ें: शिवसेना सांसद की हरकत पार्टी की फ्रस्ट्रेशन का नतीजा तो नहीं?
जिसके बाद गायकवाड और उनके समर्थकों ने कथित रूप से पुलिस के साथ बुरा बर्ताव किया और जमकर नारेबारी की. पुलिस ने बताया कि उसने गायकवाड और उनके समर्थकों के खिलाफ दुर्व्यवहार करने, गौरकानूनी तरीके से भीड़ इकट्ठा करने और सार्वजनिक स्थान पर अव्यवस्था पैदा करने को लेकर मामला दर्ज किया है.
#WATCH: Shiv Sena MP Ravindra Gaikwad argues with a police officer in Latur (Maharashtra) during a protest over a non-functioning ATM pic.twitter.com/k1rCa12aGc
— ANI (@ANI_news) April 19, 2017
इससे पहले वो एयर इंडिया के कर्मचारी के साथ मारपीट करने को लेकर विवादों में घिर गए थे. शिवसेना सांसद पर पिछले महीने एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी को चप्पलों से मारने का आरोप था. कारण सिर्फ इतना सा था कि गायकवाड के पास बिजनेस क्लास का टिकट था लेकिन उनको इकॉनमी क्लास में सफर करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: देखिए: प्लेन में 'चप्पल मारने वाले' सांसद ने पकड़ी ट्रेन, वहां भी मीडिया से भिड़े
इसके बाद एयर इंडिया ने रवींद्र गायकवाड़ पर प्रतिबन्ध लगा दिया था. हालांकि काफी विवाद के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से लिखी गई चिट्ठी के बाद कंपनी ने उनपर से प्रतिबंध हटा दिया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.