live
S M L

AeroIndia2019: पहली बार आकाश में उड़ा राफेल, एयरोस्पेस में निवेशकों को बुलावा

राफेल एयरक्राफ्ट ने मंगलवार को रिहर्सल के दौरान हुए सूर्यकिरण विमान हादसे में जान गंवा बैठे पायलट साहिल गांधी को नीची उड़ान भरते हुए श्रद्धांजलि दी.

Updated On: Feb 20, 2019 04:05 PM IST

FP Staff

0
AeroIndia2019: पहली बार आकाश में उड़ा राफेल, एयरोस्पेस में निवेशकों को बुलावा

बुधवार को बेंगुलुरु में एयरोइंडिया 2019 का उद्घाटन हो गया है. उद्घाटन के अवसर पर यहां फ्रेंच फाइटर एयरक्राफ्ट राफेल का भी प्रदर्शन किया गया. इस एयरक्राफ्ट ने मंगलवार को रिहर्सल के दौरान हुए सूर्यकिरण विमान हादसे में जान गंवा बैठे पायलट साहिल गांधी को नीची उड़ान भरते हुए श्रद्धांजलि दी.

इस आयोजन का उद्घाटन करते हुए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने निवेशकों को रक्षा निर्माण के बड़े बाजार भारत में एयरोस्पेस और अन्य क्षेत्रों में निवेश करने के लिए बुधवार को आमंत्रित किया. सीतारमण ने एयरो इंडिया 2019 के उद्घाटन के दौरान ‘मेक इन इंडिया’ की मजबूत वकालत की और रक्षा निर्माण में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को मंजूरी देने समेत सरकार के उठाए कई कदमों का जिक्र किया.

एशिया के प्रमुख एयर शो का 12वां संस्करण बेंगलुरू के येलाहांका में आयोजित किया जा रहा है.

रक्षा मंत्री ने एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्रों में संभावनाओं की बात करते हुए कहा कि मूल उपकरण निर्माता (ओईएम) संयुक्त उपक्रम साझीदार खोज सकते हैं ताकि उत्पादन बढ़ाया जा सके. उन्हें बंधा बंधाया बाजार मिल सकता है और वे भारत से निर्यात कर सकते हैं. सीतारमण ने यह भी कहा कि पिछले चार साल में और मौजूदा वित्त वर्ष में सशस्त्र बलों के लिए रक्षा उपकरण की खरीदारी के लिए भारतीय विक्रेताओं के साथ करीब 1,27,500 करोड़ रुपए के 150 अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए गए हैं.

पांच दिन चलने वाला समारोह सादे तरीके से शुरू हुआ. समारोह के उद्घाटन से एक दिन पहले ही भारतीय वायु सेना की हवाई करतब टीम सूर्य किरण के दो विमान हवा में टकरा गए थे. एयरो इंडिया कार्यक्रम के रिहर्सल के दौरान हुए इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई थी और दो घायल हो गए थे जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया था.

हर दो साल पर होने वाले इस समारोह में भारतीय वायु सेना अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगी. यह समारोह विमानन कंपनियों, रक्षा क्षेत्र और सरकार को नए समझौते करने के लिए मंच भी मुहैया कराएगा.

एयरो इंडिया का मौजूदा संस्करण उत्तर प्रदेश में कथित तौर पर स्थानांतरित किए जाने की खबरों के कारण विवादों में घिर गया था. इस मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया था. इन खबरों को लेकर राज्य में कांग्रेस-जेडी(एस) नीत सरकार ने बीजेपी की नेतृत्व की केंद्र की एनडीए सरकार पर निशाना साधा था.

एयरो इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट में कहा गया है कि इस दौरान कुल 61 विमानों का प्रदर्शन किया जाएगा और 403 एग्जीबिटर्स कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi