live
S M L

बेंगलुरु: Aero India 2019 के पार्किंग एरिया में भीषण आग, करीब 300 गाड़ियां हुई खाक

Aero India 2019, 20 फरवरी को शुरू हुआ था और 24 फरवरी को इस शो का आखिरी दिन है

Updated On: Feb 23, 2019 07:20 PM IST

FP Staff

0
बेंगलुरु: Aero India 2019 के पार्किंग एरिया में भीषण आग, करीब 300 गाड़ियां हुई खाक

कर्नाटक स्थित बेंगलुरु में चल रहे Aero India 2019 के दौरान पार्किंग एरिया में आग लग गई है. मिली जानकारी के अनुसार 300 गाड़ियां इस आग की चपेट में आ गई हैं. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं जो आग से निपटने का काम कर रही हैं. समाचार लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार घास में आग लगने के कारण यह हादसा हुआ.

मौके पर 10 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. Aero India 2019 के लिए येलहांका एयर बेस पर सैकड़ों एयरक्राफ्ट मौजूद हैं. IPS एमएन रेड्डी के अनुसार 'करीब 300 गाड़ियां आग की चपेट में आ गई हैं. अगल-बगल की कारों को हटाकर आग को नियंत्रित किया गया. अब आग काबू में है. कोई घायल नहीं है. संभवत: सूखी घास पर लगी आग के कारण यह हादसा हुआ.'

फिलहाल इस मामले में अभी और जानकारी का इंतजार है. Aero India 2019, 20 फरवरी को शुरू हुआ था और 24 फरवरी को इस शो का आखिरी दिन है.

(साभार: न्यूज-18)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi