live
S M L

राफेल डील: प्रशांत भूषण ने कोर्ट से कहा- SC करे CBI जांच की निगरानी

वकील प्रशांत भूषण, पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. इसमें कोर्ट से सीबीआई जांच की निगरानी करने का आग्रह किया है

Updated On: Oct 24, 2018 08:06 PM IST

FP Staff

0
राफेल डील: प्रशांत भूषण ने कोर्ट से कहा- SC करे CBI जांच की निगरानी

राफेल डील को लेकर वकील प्रशांत भूषण, पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. इसमें कोर्ट से सीबीआई जांच की निगरानी करने का आग्रह किया है.

इससे पहले कांग्रेस ने राफेल पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि आलोक वर्मा राफेल डील के कागजात इकट्ठा कर रहे थे इसलिए उन्हें जबरदस्ती छुट्टी पर भेजा गया.

राहुल ने यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री ने कानून तोड़ा है और देश के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) और विपक्ष के नेता की अनदेखी की, जो सीबीआई प्रमुख का चयन करने वाली समिति का हिस्सा थे.

वहीं इससे पहले आप नेता संजय सिंह द्वारा राफेल सौदे को लेकर लगाए गए आरोपों पर रिलायं इंफ्रास्ट्रक्चर लि. की मानहानि याचिका पर अहमदाबाद की एक कोर्ट ने उन्हें नोटिस भेजा था. अब इस मामले पर प्रशांत भूषण ने कोर्ट से इसकी जांच की निगरानी रखने की बात कही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi