live
S M L

मेर्सल विवाद: एक्टर के ऑफिस पर छापा, बीजेपी नेता पर लगाया था आरोप

कुछ दिनों पहले ही विशाल ने बीजेपी नेता एच राजा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने फिल्म 'मेर्सल' ऑनलाइन देखकर पायरेसी की पैरोकारी की है

Updated On: Oct 23, 2017 07:12 PM IST

FP Staff

0
मेर्सल विवाद: एक्टर के ऑफिस पर छापा, बीजेपी नेता पर लगाया था आरोप

जीएसटी इंटेलिजेंस एजेंसी ने एक्टर और तमिलनाडु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल के अध्यक्ष विशाल के प्रोडक्शन हाउस पर छापा मारा है. एजेंसी ने विशाल के प्रोडक्शन हाउस 'विशाल फिल्म फैक्ट्री' के ऑफिस पर दोपहर दो बजे छापा मारा.

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही विशाल ने बीजेपी नेता एच राजा पर आरोप लगाया कि उन्होंने फिल्म 'मेर्सल' ऑनलाइन देखकर पायरेसी की पैरोकारी की है. मीडिया में राजा की कथित टिप्पणियों का हवाला देते हुए विशाल ने कहा कि बीजेपी नेता को माफी मांगनी चाहिए.

मेर्सल को लेकर जारी है विवाद

बहरहाल, राजा ने कहा कि उन्होंने फिल्म से जुड़े कुछ क्लिप अपने मोबाइल फोन पर देखे और उनके पास इतना धैर्य नहीं है कि वह ढाई घंटे बैठ कर फिल्म देखें.

विशाल ने एक बयान में कहा, ‘प्रिय श्री एच राजा, एक नेता और प्रमुख हस्ती के तौर पर आप पायरेसी की पैरोकारी कर रहे हैं और खुलकर इससे सहमति जता रहे हैं.’ ‘मेर्सल’ अभिनेता विजय की फिल्म है. जीएसटी से जुड़े इसके कुछ सीन्स को लेकर बीजेपी ने विरोध जताया था.

(भाषा से इनपुट)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi