प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने देशों की यात्रा पर अबू धाबी पहुंचे हैं. यहां उन्होंने हिंदू मंदिर की आधारशिला रखी है. साथ ही उनका यहां अबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद ने जोरदार स्वागत किया.
अबू धाबी के नायब शहजादे (क्राउन प्रिंस) मोहम्मद बिन जायद अल नह्यान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना दोस्त बताया और कहा कि यह पीएम मोदी के दूसरे घर जैसा है.
अबू धाबी में मीडिया से बातचीत में भारत के विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया, 'नायब शहजादे ने प्रधानमंत्री अपने दोस्त जैसा बताया. इसके साथ उन्होंने कहा कि अबू धाबी उनका दूसरा घर है.'
गोखले ने इसके साथ ही कहा, 'इसमें खास बात यह थी जब कई मौकों पर उन्होंने कहा कि यूएई को बनाने में भारतीयों का बड़ा योगदान है, जिसकी अबू धाबी का हर नागरिक सराहना करता है.'
विदेश सचिव ने इस मौके पर जानकारी दी कि अबू धाबी के क्राउन प्रिंस ने खास तौर से भारतीयों की 'कड़ी मेहनत' और 'भरोसेमंद' रवैये का जिक्र किया. गोखले ने बताया 'क्राउन प्रिंस अल नह्यान ने कहा कि भारतीयों ने अपनी अथक मेहनत और भरोसे से ही इस देश को बनाया है. भारतीय समुदाय पर विश्वास किया जा सकता है.'
अबू धाबी में हुए पीएम मोदी के स्वागत को 'विशेष सम्मान' बताते हुए गोखले ने कहा, 'अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और शाही परिवार के सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे थे. यह एक विशेष सम्मान है.'
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात के अपने दो दिनों के दौरे पर शनिवार शाम पहुंचे हैं.
इस पूरे केस को SIT ने 10 दिन पहले सुलझा दिया. SIT टीम का नेतृत्व जम्मू के एसएसपी रमेश कुमार जल्ला कर रहे थे
कोर्ट ने कहा है कि संपत्ति की बिक्री 15 मई तक पूरी होनी चाहिए. बिक्री से प्राप्त राशि सेबी-सहारा रिफंड खाते में जमा कराई जाएगी.
पहले ही काम के भारी बोझ से दबी इस लैब के लिए कठुआ ने कुछ पुलिसवालों ने जांच को और मुश्किल बना दिया था
इसका स्ट्रक्चर स्टील, कंक्रीट और एक्रिलिक से बना हुआ है. इसका दो फ्लोर होंगे एक पानी के ऊपर और एक पानी के नीचे
आम लोगों की जानकारी से दूर हवाला नेटवर्क के बारे में जो तथ्य उभरकर सामने आए हैं, वे इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि हवाला नेटवर्क के इन गिरोहों को बेअसर करने के लिए जांच एजेंसियों को समन्वित प्रयास करने की जरूरत है.