कश्मीर के विस्थापित पंडितों के एक संगठन ने संविधान के अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए को हटाने की मांग की है. उन्होंने दावा किया कि इन प्रावधानों से जम्मू कश्मीर में अलगाववाद और आतंकवाद के फलने फूलने में मदद मिली है.
पनुन कश्मीर के अध्यक्ष अश्विनी कुमार चुरुंगू ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘हमारा मानना है कि अब इन प्रावधानों (अनुच्छेद 370 और 35ए) को हटाए जाने का समय आ गया है और इन प्रावधानों से राज्य में केवल अलगाववाद और आतंकवाद के बढ़ने में मदद मिली है.’
पनुन कश्मीर के सदस्यों की एक टीम ने कश्मीर और कश्मीरी पंड़ितों से संबंधित मुद्दों पर लोगों में जागरुकता पैदा करने के लिए हाल में मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और दिल्ली का दौरा किया था.
टीम का नेतृत्व करने वाले चुरुंगू ने पत्रकारों से कहा ‘इन राज्यों के लोगों ने संविधान के अनुच्छेदों को हटाये जाने का समर्थन किया था. ये अनुच्छेद अलगाववाद के लिए एक संवैधानिक दायरा बनाने के लिए जिम्मेदार है.’
आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन और उसके नेता सैयद सलाहुद्दीन पर अमेरिकी प्रतिबंध का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा ‘हम इस कदम की सराहना करते है और इसे ‘घाटी में आतंकवाद को समाप्त करने की दिशा में अमेरिका की एक प्रतिबद्धता’ के रूप में देखा जाना चाहिए.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.