भारत के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान आज शुक्रवार को वाघा बार्डर के रास्ते पाकिस्तान से भारत लौटेंगे. विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान में बंदी बना लिया गया था. सूत्रों के मुताबिक दोपहर दो बजे के बाद वाघा बार्डर पहुंचेंगे. अभिनंदन को लेने के लिए उनके माता-पिता वाघा बार्डर पहुंच रहे हैं. वहीं ग्रुप कैप्टन लेने गए हैं.
वाघा बार्डर पर लोगों में जबरदस्त जोश और उत्साह देखा जा रहा है. अभिनंदन के स्वागत और इंतजार में लोग पलकें बिछाए हुए हैं. हाथों में तिरंगा लिए लोगों का जोश देखते ही बन रहा है. सुबह 6 बजे से ही वाघा बार्डर पर लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए हैं.
अभिनंदन की तीन पीढ़ियां देश की रक्षा में समर्पित रही हैं. अभिनंदन के पिता एस वर्तमान पूर्व वायुसेना अधिकारी रहे हैं. अभिनंदन के पिता को लड़ाकू विमान चलाने का 4 हजार घंटे का अनुभव है.वो करगिल युद्ध के दौरान एयर मार्शल रहे थे जबकि अभिनंदन के दादा सेकंड वर्ल्ड वॉर में वायुसेना में थे. अभिनंदन ने साल 2004 में भारतीय वायुसेना ज्वाइन की थी.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान की संसद में गुरुवार को ऐलान किया था कि अभिनंदन को शुक्रवार को भारत को सौंप दिया जाएगा. इमरान ने कहा था कि पाकिस्तान शांति का संदेश देने के लिए यह कदम उठा रहा है. वहीं इससे पहले भारत ने पाकिस्तान से दो टूक कहा था कि वह बिना शर्त अभिनंदन को रिहा करे और किसी सौदेबाजी की उम्मीद कतई न करे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में कि, ‘अभी एक पायलट प्रोजेक्ट पूरा हुआ है.
बुधवार को पाकिस्तानी वायुसेना के तीन विमानों ने भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन किया था. पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने जब भारत के सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की तो उन पर भारत ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें भारतीय मिग पायलट ने पाकिस्तान के एक एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया. लेकिन इस दौरान मिग भी क्रैश हो गया और विंग कमांडर को पाकिस्तान ने बंदी बना लिया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.