live
S M L

आप के रोपड़ से विधायक पर ‘खनन माफियाओं’ ने किया हमला

हमले के दौरान आप विधायक की पगड़ी उछाली गई और उनके दो सुरक्षाकर्मियों से भी धक्का-मुक्की की गई

Updated On: Jun 21, 2018 04:07 PM IST

FP Staff

0
आप के रोपड़ से विधायक पर ‘खनन माफियाओं’ ने किया हमला

पंजाब के रोपड़ से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमरजीत सिंह संदोआ पर गुरुवार को रोपड़ जिले में नूरपुर बेदी के पास खनन माफियाओं के गुंडों ने हमला किया .

पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता और आप के वरिष्ठ नेता सुखपाल सिंह खैरा ने कहा, ‘संदोआ पर खनन माफियाओं के गुंडों ने हमला किया.’ उन्होंने कहा कि विधायक को चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

हमले के दौरान आप विधायक की पगड़ी उछाली गई और उनके दो सुरक्षाकर्मियों से भी धक्का-मुक्की की गई.

खैरा ने दिल्ली से चंडीगढ़ लौटते वक्त फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया, ‘अगर यह निर्वाचित प्रतिनिधियों की हालत है जिन्हें सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है, तो आप आम नागरिकों के बारे में कल्पना कीजिए.’

रोपड़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां घटना हुई. ताजा घटना से तीन दिन पहले पंजाब वन विभाग के दो कर्मचारियों पर रेत खनन माफियाओं ने हमला किया था जबकि चार अन्य अधिकारियों को मामूली चोटें आई थीं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi