live
S M L

आप नेता मीरा सान्याल का निधन, सीएम अरविंद केजरीवाल ने जताया शोक

सफल बैंकर से राजनीति की ओर रुख करने वाली मीरा सान्याल की शुक्रवार को मुंबई में 57 वर्ष की उम्र में मृत्यु हो गई.

Updated On: Jan 11, 2019 11:16 PM IST

FP Staff

0
आप नेता मीरा सान्याल का निधन, सीएम अरविंद केजरीवाल ने जताया शोक

सफल बैंकर से राजनीति की ओर रुख करने वाली मीरा सान्याल की शुक्रवार को मुंबई में 57 वर्ष की उम्र में मृत्यु हो गई. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मीरा सान्याल ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था.

मीरा सान्याल की मुत्यु पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर शोक जाहिर किया है. सिसोदिया ने अपने ट्विट में लिखा है कि देश ने मीरा के रूप में आर्थिक समझ रखने वाला एक तेज दिमाग और सहृदय महिला को खो दिया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मीरा सान्याल को ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी है. केजरीवाल ने सान्याल को याद करते हुए लिखा है कि यह बेहद दुखद समाचार है.

तीस साल बैंकिंग की दुनिया में गुजारने वाली मीरा सान्याल ने जब राजनीति ज्वाइन की थी तो काफी सुर्खियां बनी थीं. उन्हें दक्षिणी मुंबई से पिछला लोकसभा चुनाव लड़ा था. वर्तमान समय में वो आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य थीं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi