live
S M L

मुफ्त एलपीजी कनेक्शन के लिए गरीब महिलाओं को भी देना होगा आधार कार्ड

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस यानी एलपीजी कनेक्शन लेने के लिए आधार कार्ड होना जरूरी

Updated On: Mar 08, 2017 06:08 PM IST

Bhasha

0
मुफ्त एलपीजी कनेक्शन के लिए गरीब महिलाओं को भी देना होगा आधार कार्ड

सरकार ने गरीब महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस यानी एलपीजी कनेक्शन लेने के लिए आधार कार्ड होना जरूरी कर दिया है.

सरकार ने इससे पहले पिछले साल अक्तूबर में एलपीजी सब्सिडी पाने के लिए सभी के लिए आधार कार्ड को जरूरी कर दिया था. सरकार ने अब बीपीएल परिवार की महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन देने में भी इस व्यवस्था को जरूरी कर दिया गया है.

सरकार ने पिछले साल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की जिसका मकसद तीन साल में 5 करोड़ गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराना है. खाने पकाने के लिये स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराने के इरादे से यह पहल की गयी है.

जिनके पास आधार नहीं वे 31 मई तक कर सकतीं हैं आवेदन 

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक, ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभ लेने के इच्छुक लोगों को अब आधार संख्या या आधार सत्यापन से गुजरना होगा.’

गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाली जिन महिलाओं के पास आधार संख्या नहीं है, उन्हें इसके लिए 31 मई तक आवेदन करने को कहा गया है.

एक बार आधार के लिये पंजीकरण के बाद लाभार्थी मुफ्त एलपीजी कनेक्शन के लिये आवेदन कर सकते हैं. उसे पंजीकरण की कॉपी या ऐसे आवेदन की कॉपी उपलब्ध करानी होगी.

इसमें कहा गया है कि इस प्रकार के आवेदन में फोटो के साथ बैंक पासबुक, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, स्थायी खाता संख्या, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, किसान फोटो पासबुक या राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी पहचान प्रमाणपत्र जैसे कोई एक सरकारी दस्तावेज लगाने होंगे.

मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा ईंधन कंपनियों से बायोमेट्रिक पहचान संख्या के लिए लाभार्थियों के पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi