आधार की अनिवार्यता मामले में सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को भी सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय बेंच के सामने याचिकाकर्ताओं की ओर से केस लड़ रहे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील श्याम दीवान ने कोर्ट के समक्ष तीन मुद्दे उठाए हैं. सुनवाई के दौरान दीवान ने इंटीग्रिटी ऑफ प्रोसेस (आधार बनाने की प्रक्रिया), सूचनाओं की गोपनियता और मूलाधिकारों का उल्लंघन का मुद्दा उठाया.
#Aadhaar Matter: The case is being argued before Supreme Court's five-judge Constitution bench. Petitioners' counsel Shyam Divan raises three issues- 'integrity of the process, integrity of the information and pervasive violation of fundamental rights.'
— ANI (@ANI) January 18, 2018
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के नेतृत्व वाली पांच जजों की बेंच ने आधार कार्ड की अनिवार्यता को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर सुनवाई की. इससे पहले आधार पर जारी सुनवाई को लेकर श्याम दीवान ने अपना पक्ष रखते हुए पांच जजों की बेंच से कहा था कि आधार नागरिकों के अधिकारों की हत्या कर सकता है. लोगों के संविधान को राज्य के संविधान में बदलने की कोशिश की जा रही है.
आपको बता दें कि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा, जस्टिस ए के सीकरी, जस्टिस ए एम खानविलकर, जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस अशोक भूषण की संवैधानिक बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है. आधार की अनिवार्यता पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.