live
S M L

केरल में युवा कांग्रेस नेता की हत्या, CPM कार्यकर्ताओं पर शक

कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में जिले में सुबह से लेकर शाम तक का बंद बुलाया है

Updated On: Feb 13, 2018 02:08 PM IST

Bhasha

0
केरल में युवा कांग्रेस नेता की हत्या, CPM कार्यकर्ताओं पर शक

केरल में राजनीतिक हिंसा और हत्या का दौर जारी है. कन्नूर जिले के मत्तानूर में एक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है. हत्या का आरोप सीपीएम के कार्यकर्ताओं पर लगा है.

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यह घटना सोमवार रात की है. जब कार से आए 4 हमलावरों ने एस पी सुहैब और पार्टी के 2 अन्य सदस्यों पर देसी बम और धारदार हथियारों से हमला किया.

मारा गया 30 साल का सुहैब मत्तानूर प्रखंड युवक कांग्रेस का सचिव था. हमले के वक्त वो  थेरूर और रियाज के साथ सड़क के किनारे एक चाय की दुकान पर खड़ा था.

पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल सुहैब को थालचेरी स्थित इंदिरा गांधी को-ओपरेटिव अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. वहीं हमले में घायल दो अन्य लोगों की हालत स्थिर है.

पुलिस ने संदेह जताया है कि यह घटना पिछले सप्ताह इलाके में हुई हिंसा के मामले से जुड़ी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इस मामले में अब तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.

कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में जिले में मंगलवार सुबह से लेकर शाम तक का बंद बुलाया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi