राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कथित रुप से फर्जी टिकट लेकर टर्मिनल क्षेत्र में पहुंच जाने पर ब्रिटेन की एक महिला को पकड़ा गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने रविवार को साढ़े दस बजे एफ एच थॉमस को टर्मिनल 3 की बिल्डिंग से जाते वक्त पकड़ लिया.
अधिकारी ने बताया कि उसे रोका गया और उससे सवाल-जवाब भी किया गया क्योंकि आम तौर पर यात्रियों को टर्मिनल क्षेत्र से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होती है. साथ ही उन्होंने बताया कि ब्रिटिश नागरिक ने सुरक्षाकर्मियों को बताया कि वह अपने पति और बच्चों को छोड़ने आई थी. उसके कहना था कि उसका पति और बच्चे लंदन जा रहे थे. इस लिए ब्रिटिश नागरिक ने टर्मिनल क्षेत्र में घुसने के लिए रद्द टिकट का इस्तेमाल किया.
अधिकारी ने बताया कि महिला को बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया क्योंकि उसका टिकट फर्जी यात्रा दस्तावेज था. साथ ही उस पर अनाधिकार अतिक्रमण का आरोप भी लगाया गया.
ईडी ने यह कार्रवाई बीकानेर लैंड स्कैम केस में की है
जम्मू में इस स्थिति को काबू में करने के लिए और लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए सेना की मदद ली गई है.
India vs Australia भारतीय टीम 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के साथ दो टी20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी
सबसे ज्यादा हमले दक्षिण कश्मीर में हुए हैं जहां 58 में से 56 सैनिकों की जान गई
ब्रिटेन को इस बात की चिंता है कि सूची में शामिल लोगों के साथ इकोनॉमिक रिश्तों का क्या होगा