उत्तर प्रदेश के मथुरा से बुधवार को एक खबर आई थी जिसमें एक महिला अपने दिव्यांग पति को पीठ पर लाद कर सीएमओ ऑफिस पहुंची थी. महिला को अपने पति के लिए दिव्यांग सर्टिफिटेक बनवाना था. इस मामले के सामने आने के बाद सीएमओ ऑफिस ने दिव्यांग सर्टिफिटेक बना कर दे दिया है.
Chief Medical Officer (CMO) Mathura issues disability certificate to man who was carried by his wife to the CMO office. pic.twitter.com/TVEJ7lAC2G
— ANI UP (@ANINewsUP) April 4, 2018
इससे पहले महिला अपने दिव्यांग पति के लिए व्हील चेयर नहीं मिलने पर पति को पीठ पर लाद कर सीएमओ ऑफिस पहुंची थी. महिला ने बताया था कि वह इसके लिए कई दिनों से सीएमओ ऑफिस की चक्कर काट रही है. सीएमओ ऑफिस की उदासिनता के कारण अब तक सर्टिफिकेट बन नहीं पाया है.
अब मामला मीडिया में आने के बाद सीएमओ ऑफिस ने सर्टिफिटेक बना कर दे दिया है.
Mathura: A woman was seen carrying her differently-abled husband on her back to office of chief medical officer to obtain a disability certificate, says' we have no access to a wheel-chair or a tricycle. We went to many different offices but still have not got the certificate.' pic.twitter.com/nqtHetCOtZ
— ANI UP (@ANINewsUP) April 4, 2018
महिला ने बुधवार सुबह कहा था कि यहां व्हील चेयर या तीन पहिया साइकिल की व्यवस्था तक नहीं है. हम कई ऑफिस का चक्कर काट चुके हैं. महिला के पति का पैर तीन साल पहले हुई दुर्घटना में कट गया था. तब से लेकर आज तक वह दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए विभागों की चक्कर काट रही हैं लेकिन अब तक कुछ सकारात्म होता हुआ नहीं दिख रहा है.
It is a sad incident to happen in a civilised world. We will inspect the case and help accordingly: UP Minister Bhupendra Chaudhary #Mathura pic.twitter.com/xDybvh9Mft
— ANI UP (@ANINewsUP) April 4, 2018
महिला द्वारा पति को पीठ पर लाद कर ले जाने पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि यह सभ्य समाज में होने वाली दुखद घटना है. हम मामले की जांच करेंगे और उसके अनुसार काम करेंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.