live
S M L

दिन में टेलर और रात में हत्यारा बन जाता था 30 खून करने वाला ये सीरियल किलर

48 साल का आदेश खामरा दिन में टेलर का काम किया करता था और रात में लोगों की हत्या को अंजाम देता था

Updated On: Sep 12, 2018 11:10 AM IST

FP Staff

0
दिन में टेलर और रात में हत्यारा बन जाता था 30 खून करने वाला ये सीरियल किलर

पैसा कमाने और अमीर बनने के लिए लोग जान लेने से भी नहीं पीछे हटते हैं. इस बात को काफी हद तक सच साबित करने वाली घटना मध्य प्रदेश से सामने आई है. यहां एक शख्स ने पैसा कमाने के लिए कम से कम 30 लोगों की जान ली है. 48 साल का आदेश खामरा दिन में टेलर का काम किया करता था और रात में लोगों की हत्या को अंजाम देता था.

शुक्रवार को मध्य प्रदेश पुलिस ने खामरा को गिरफ्तार किया. शुरुआती तौर पर पुलिस को लगा कि ये शख्स कोई छोटा-मोटा अपराधी है. लेकिन जब आरोपी ने खुद कबूला की वो पिछले आठ सालों में कम से कम 30 लोगों की हत्या कर चुका है, तो ये सुनकर पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस ने बताया कि ज्यादा पैसे कमाने के लिए टेलर से हत्यारे बने इस शख्स ने इतने लोगों की जान ली है. जिन लोगों की हत्या की गई उनमें ज्यादातर ट्रक चलाने वाले थे.

पुलिस ने बताया की 48 साल के सीरियल किलर आदेश खामरा ने दावा किया है कि उसने 12 से ज्यादा गैंग्स के साथ मिलकर 29 ट्रक डाइवर और क्लीनर की हत्या की है. साथ ही उसने होशंगाबाद के एक व्यक्ति की भी हत्या की है. पुलिस ने बताया कि आदेश का नाम कभी भी मोस्ट वॉन्टेड क्रिमिनल्स की लिस्ट में सामने नहीं आया.

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, खामरा और उसके दो साथी जयकरन प्रजापति और तुकाराम बंजारा को भोपाल पुलिस ने शुक्रवार को ड्राइवर और क्लीनर की हत्या के बाद ट्रक लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि जयकरन भोपाल का और तुकाराम नागपुर का रहने वाला है. वहीं खामरा ने कबूला है कि चार राज्यों (मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा) में हुईं 30 हत्याओं में उसका हाथ है. इसके अलावा उसने कई और हत्याएं भी की हैं, जिनके बारे में उसे सोचने का वक्त दिया जाए तो वो बता सकता है.

भोपाल (साउथ) एसपी, राहुल लोधा ने कहा कि पहले हमें नहीं लगा खामरा कोई सीरियर किलर है. लेकिन बाद में जो उसने खुलासे किए हम वो सुनकर दंग रह गए. उसे अपनी करनी पर कोई अफसोस नहीं है. हम साइकोलॉजिस्ट की मदद से उससे पूछताछ कर रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi