live
S M L

वास्को डि गामा हादसा: सीनियर रेल अधिकारी, इंजीनियर समेत 3 निलंबित

24 नवंबर को गोवा से पटना जा रही इस यात्री ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इस हादसे में 3 मुसाफिरों की मौत हो गई थी

Updated On: Nov 28, 2017 06:11 PM IST

Bhasha

0
वास्को डि गामा हादसा: सीनियर रेल अधिकारी, इंजीनियर समेत 3 निलंबित

वास्को डी गामा ट्रेन हादसा मामले में रेलवे ने पटरी रखरखाव मामलों के प्रभारी एक वरिष्ठ सेक्शन अधिकारी और एक इंजीनियर समेत 3 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. इस ट्रेन हादसा में तीन यात्रियों की मौत हो गई थी.

24 नवंबर को गोवा से पटना जा रही इस यात्री ट्रेन के 13 डिब्बे यूपी के चित्रकूट जिले के मानिकपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए थे.

रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने मंगलवार को कहा कि इस मामले में वरिष्ठ सेक्शन अधिकारी राजेश वर्मा को निलंबित कर दिया गया है, वह मानिकपुर के प्रभारी भी थे.

उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त की जांच के बाद ही इस हादसे के असली कारणों का पता चल पाएगा, लेकिन शुरूआती जांच से पता चला है कि पटरी टूटने के कारण ही ट्रेन पटरी से उतरी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi