दिल्ली में मोबाइल चोरी के शक में एक सिक्युरिटी गार्ड की हत्या का मामला सामने आया है. 55 वर्षीय गार्ड की हत्या उसके ही पड़ोसी ने कर दी. यह घटना शनिवार शाम की है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार आनंद पर्बत इलाके में सिक्युरिटी गार्ड और उसका पड़ोसी एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे. इस दौरान आरोपी को शक हुआ कि विनोद ने उसका मोबाइल फोन चुराया है. इसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और झगड़ा बढ़ने पर आरोपी ने विनोद के पेट में चाकू घोंप दिया और फरार हो गया.
पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तो उसने घटनास्थल पहुंचकर खून से लथपथ गार्ड को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम 55 वर्षीय विनोद गिरी है. वो अपने परिवार के साथ नेहरू नगर सब्जी मंडी के पास रहता था. जबकि आरोपी शख्स की पहचान महेश के रूप में हुई है. उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश कर रही है.
शुरुआती जांच में पुलिस ने मोबाइल फोन जेब से निकाले जाने के शक में हत्या किए जाने की बात कही. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों अक्सर साथ में ड्रिंक करते थे. शनिवार को भी दोनों साथ बैठकर शराब पी रहे थे. आरोपी शख्स अपना मोबाइल फोन घर छोड़ आया था. बाद में जब उसने जेब में मोबाइल नहीं मिला तो उसे लगा कि विनोद ने उसका फोन निकाल लिया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.