उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई पर फिर सवाल खड़े हुए हैं. बाराबंकी जिले में अवैध रूप से शराब बनाए जाने की सूचना पर पुलिस की छापामारी के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. गांववालों का आरोप है कि पुलिस द्वारा धक्का दिए जाने के कारण महिला की मौत हुई है.
जिले के एसपी अनिल कुमार सिंह ने पुलिस पर लगे आरोपों से इनकार किया है.
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि असंद्रा क्षेत्र के मानपुरम कोहिया गांव में अवैध रूप से शराब बनाए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने रविवार शाम को दबिश देकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा पुलिस ने शराब बनाने की दो भट्टियों को भी नष्ट किया था. पुलिस कार्रवाई के दौरान पड़ोस में रहने वाली आठ महीने की गर्भवती रुचि रावत की संदिग्ध हालात में मौत हो गई.
गांववालों का आरोप है कि पुलिस ने दबिश के दौरान गर्भवती महिला को धक्का दे दिया जिससे चोट लगने से उसकी मौत हो गई.
एसपी अनिल कुमार सिंह का कहना है कि जिस घर में महिला की मौत हुई है, वहां पुलिस ने छापेमारी नहीं की थी. मामले की जांच के लिए रामसनेही घाट के क्षेत्राधिकारी को मौके पर भेजा गया है. मामले में पुलिसकर्मी अगर दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने आरोप लगाया कि गांव में प्रधान पद के चुनाव को लेकर पेशबंदी के तहत मामले को गलत रूप दिया जा रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.