live
S M L

दिल्ली मेट्रो स्टेशन में इस जानवर के घुसने से मचा हंगामा, यात्री डरे

इस नए स्टेशन की इमारत भूमिगत है और येलो लाइन पर पड़ने वाले पुराने स्टेशन (एलिवेटिड) के साथ इसमें इंटरचेंज की सुविधा है

Updated On: Sep 24, 2018 09:41 PM IST

Bhasha

0
दिल्ली मेट्रो स्टेशन में इस जानवर के घुसने से मचा हंगामा, यात्री डरे

दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर स्थित एक भूमिगत स्टेशन पर सोमवार को एक बंदर घुस गया जिससे कुछ समय के लिए यात्री घबरा गए. डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बंदर नये आजादपुर मेट्रो स्टेशन पर लगभग पूर्वान्ह्न साढ़े 11 बजे घुस गया.

इस नए स्टेशन की इमारत भूमिगत है और येलो लाइन पर पड़ने वाले पुराने स्टेशन (एलिवेटिड) के साथ इसमें इंटरचेंज की सुविधा है. परिसर के भीतर बंदर को घूमता देखकर यात्री आश्चर्यचकित हो गए. कुछ यात्री भयभीत भी हो गए. बाद में बंदर को वहां से बाहर किया गया.

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. परिसर में बंदर के घुसने के तुरंत बाद ही सीआईएसएफ और डीएमआरसी के कर्मियों ने उसे वहां से बाहर कर दिया.

पिंक लाइन इस समय उत्तर दिल्ली में मजलिस पार्क को दक्षिण दिल्ली में लाजपत नगर से जोड़ती है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi