गुरुग्राम में एक गांव में गांववालों का दावा है कि उन्होंने आकाश में एलियन देखा. हालांकि कोई उसे एलियन कह रहा तो कोई मिसाइल, बम और उल्का भी समझ रहा. घटना शनिवार शाम की है.
न्यूज 18 में छपी खबर के मुताबिक आकाश में एक गड़गड़ाहट और एक तेज झंकार ने शनिवार को फजिलपुर बादली में ग्रामीणों को हिलाकर रख दिया. वे सोच रहे थे कि क्या हुआ था. राजबीर यादव अपने गेहूं के खेत में थे जब जमीन पर एक बड़े चट्टान उभर आया.
इसी गांव के सुखबीर सिंह ने बताया कि यह एलियन था या फिर मिसाइल, बम और उल्का, समझ नहीं आ रहा. देखते ही देखते यह खबर आसपास के गांवों में भी आग की तरह फैल गई. लोग उस गड्ढे के आसपास जमा हो गए. यह बाद में मानव के आकार का दिखने लगा.
जांच को फोरेंसिक टीम को भेजा गया है नमूना
इस कोलाहल के बीच बच्चों ने इसे 'कोई मिल गया' का जादू घोषित कर दिया. एक ने कहा कि यह एक सफेद, पवित्र पत्थर है जो एलियंस की ओर से उपहार में दिया गया है.
पटौदी के एसडीएम विवेक कालिय ने कहा कि यह एक दुर्लभ खनिज या एक खगोलीय वस्तु था. गांववालों ने इसे अपने घर में फ्रिज में रख दिया है. इसके बाद उन्होंने आपदा प्रबंधन और मौसम विभाग के अधिकारियों को इसकी खबर दी.
फोरेंसिक टीम को इसके नमूने भेजे गए हैं. एक हफ्ते में इसकी रिपोर्ट आ जाएगी. इससे बाद पता चल जाएगा कि यह क्या था.
नेपाल एक हिंदू बहुल देश है और देश में 2011 की जनगणना के अनुसार 81.3 प्रतिशत हिंदू हैं
'आलोचना' में उनकी किताबें पृथ्वीराज रासो की भाषा, इतिहास और आलोचना, कहानी नई कहानी, कविता के नए प्रतिमान, दूसरी परंपरा की खोज, वाद विवाद संवाद आदि मशहूर हैं
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा काफी अरसे तक एक-दूसरे के साथ रहे
आईसीसी ने यूएई के coach Irfan Ansari को दस साल के लिए बैन किया
जानकारी के मुताबिक इस भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश के मेरठ तक महसूस किए गए