live
S M L

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले को युवक ने मारा थप्पड़, वीडियो वायरल

आरोपी युवक की पहचान प्रवीण गोसावी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वो आरपीआई के यूथ विंग का कार्यकर्ता है. पुलिस के मुताबिक आठवले कार्यक्रम में अपना भाषण देने के बाद मंच से उतर रहे थे, तभी युवक ने पास आकर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया

Updated On: Dec 09, 2018 10:12 AM IST

FP Staff

0
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले को युवक ने मारा थप्पड़, वीडियो वायरल

केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष रामदास आठवले को एक युवक ने थप्पड़ जड़ दिया. सरेआम एक कार्यक्रम हुई इस घटना से अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद आठवले के समर्थकों ने आरोपी युवक को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर डाली.

यह घटना शनिवार को मुंबई से सटे ठाणे के अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र की है. आठवले यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.

आरोपी युवक की पहचान प्रवीण गोसावी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वो आरपीआई के यूथ विंग का कार्यकर्ता है.

इस घटना के विरोध में आरपीआई ने आज यानी रविवार को महाराष्ट्र बंद बुलाया है.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आठवले कार्यक्रम में अपना भाषण देने के बाद मंच से उतरकर जा रहे थे, तभी युवक ने पास आकर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया.

एक केंद्रीय मंत्री के साथ थप्पड़कांड की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 37 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसी युवक ने पास आकर रामदास आठवले पर हमला बोल दिया और उन्हें थप्पड़ मार दिया.

आठवले के समर्थकों की पिटाई से युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi