दिल्ली पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में बाप-बेटे की जोड़ी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए ये दोनों निवेशकों को बताते थे कि वो एक ऐसी मशीन बना रहे हैं जिसे वो अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा को 37,500 करोड़ रुपए में बेचने वाले हैं.
क्राइम ब्रांच ने नरेंद्र सैनी नाम के कपड़ा व्यापारी की शिकायत पर वीरेंद्र मोहन बरार और उसके बेटे बाबा बरार को गिरफ्तार किया है. छापेमारी में आरोपियों के पास से कॉपर प्लेट, एंटी रेडिएशन सूट, एंटी रेडिएशन केमिकल स्टिकर, लैपटॉप, प्रिंटर, फॉरेन चेकबुक, फेक आईडी कार्ड और एक ऑडी कार बरामद हुई है.
Alleged ‘Rice Pullar’ copper plate, anti radiation scientist’s suits of NASA, anti radiation chemical stickers have been recovered along with laptop, printer, blank letter heads of Rehan Metals/USA, cheque books, fake ID cards of Rehan Metals and one Audi car. @DelhiPolice pic.twitter.com/YZOjFLQXLM
— Bhishma Singh (@bhishamsingh24) May 8, 2018
पुलिस ने मुताबिक आरोपी कहते थे कि वो राइस पुलर नाम की एक मशीन तैयार कर रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर प्राकृतिक बिजली से घरों में इस्तेमाल होने वाली बिजली बनाई जा सकती है. आरोपियों का दावा था कि मशीन तैयार होने के बाद वो उसे डीआरडीओ के माध्यम से नासा को बेचेंगे. पुलिस ने बताया कि फ्रॉड बाप-बेटे की जोड़ी ने दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड से कम से कम 30 लोगों को अपना शिकार बनाया है.
दिल्ली पुलिस के जॉइंट कमिश्नर आलोक कुमार ने बताया कि कुछ वर्ष पहले नरेंद्र सैनी की मुलाकात वीरेंद्र मोहन बरार से हुई थी. वीरेंद्र ने नरेंद्र को बताया था कि उसकी कंपनी एक राइस पुलर मशीन तैयार कर रही है. मशीन के तैयार होने के बाद वह उसे नासा को बेचेगा. उसने कहा कि इसके लिए उसे कुछ पैसों की जरूरत है.
They assured the victim to arrange the sale of ‘Rice Pullar’ to NASA in crores after testing its genuineness by scientists. Duped the victim on pretext of arranging special suits to be worn by scientists for testing, buying chemicals required for testing, his fees etc.
— Bhishma Singh (@bhishamsingh24) May 8, 2018
मशीन की टेस्टिंग सफल होने पर 10 करोड़ रुपए देने का झांसा दिया
वीरेंद्र ने नरेंद्र को झांसा दिया कि मशीन की टेस्टिंग सफल होते ही वो उसे 10 करोड़ रुपए देगा. इसके बाद नरेंद्र ने आरोपी के साथ एमओयू साइन किया. आरोपियों ने पीड़ित को बताया कि टेस्टिंग के दौरान वैज्ञानिकों को स्पेशल एंटी रेडिएशन सूट पहनना होगा, उन्हें फीस देनी होगी और टेस्टिंग के लिए जरूरी कैमिकल लेने हैं. इस बहाने बाप-बेटे ने पीड़ित कारोबारी से 87.2 लाख रुपए ले लिए.
राइस पुलर की टेस्टिंग हापुड़ में होनी थी जिसे आरोपी ने बाद में यह कहते हुए रद्द कर दिया कि इसके लिए जगह मुफीद नहीं है. पीड़ित को यह यकीन दिलवाने के लिए कि उसके साथ धोखा नहीं हो रहा है आरोपी उसे ग्रेटर कैलाश स्थित अपने ऑफिस लेकर भी गए.
CON ARTIST DUO ARRESTED BY FOR DUPING CRORES ON PRETEXT OF SELLING A HYPOTHETICAL PRODUCT ‘RP’ – THE RICE PULLER ‘RP’ is a brass plate alleged to be charged by thunderbolt and required by NASA/DRDO for space research programs. pic.twitter.com/EjOrrLgwBs
— Bhishma Singh (@bhishamsingh24) May 8, 2018
इतना ही नहीं राइस पुलर मशीन को लेकर नरेंद्र सैनी के मन में उठने वाले सभी शंकाओं को दूर करने के लिए उन्होंने 20 हजार रुपए महीने सैलरी पर एक एक्टर को हायर किया था. यह एक्टर डीआरडीओ के वैज्ञानिक की फर्जी भूमिका निभा रहा था.
इसके बाद शिकायतकर्ता ने दोनों के साथ एक और एमओयू साइन किया. उसने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में राइस पुलर मशीन टेस्टिंग के लिए अलग से 51.1 लाख रुपए दे दिए.
पहले भी धोखाधड़ी के आरोप में कई बार हो चुके हैं अरेस्ट
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों (बाप-बेटे) पहले भी कई बार फ्रॉड के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं. लेकिन जेल से बाहर आने के बाद वो फिर लोगों को ठगने लगते हैं.
पुलिस ने बताया कि आरोपी दिल्ली के पॉश मीरा बाग इलाके में 60 हजार रुपए महीने किराए के घर में रहते थे. वो ऑडी कार से दो पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ चलते थे. दिल्ली में इनके 7 ऑफिस हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.