live
S M L

कश्मीर: शोपियां में आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़, दो के मारे जाने की खबर

सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि शोपियां के ज़ैनापोरा इलाके में कुछ चार से छह आतंकी छुपे हुए हैं

Updated On: Jan 22, 2019 11:15 AM IST

FP Staff

0
कश्मीर: शोपियां में आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़, दो के मारे जाने की खबर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मंगलवार की सुबह एक तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई है. दोनों ओर से गोलियां चलाई जा रही हैं.

टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक, सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि शोपियां के ज़ैनापोरा इलाके में कुछ चार से छह आतंकी छुपे हुए हैं और सुरक्षा बल उनपर कार्रवाई कर रही हैं. सुरक्षा बल इस इलाके में नियमित तौर पर होने वाला तलाशी अभियान चला रहा था, तभी आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार्रवाई में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. खबरें आ रही हैं कि वहां पर लोग सुरक्षाबलों की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं.

अभी सोमवार को भी बडगाम में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था. आतंकवादी घाटी में भारत के 70वें गणतंत्र दिवस के पहले काफी सक्रिय हो गए हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi