जनता के चुने हुए नुमाइंदे उनके प्रति कितने संवेदनहीन होते हैं इसकी बानगी उत्तर प्रदेश के बांदा में देखने को मिली है.
शनिवार देर शाम को करनैलगंज-परसपुर मार्ग पर बाबागंज गोंनई गोसाईं पुरवा के पास योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के काफिले की गाड़ी से कुचलकर एक बच्चे की मौत हो गई. हैरानी की बात यह रही कि इस हादसे के बाद भी मंत्री का काफिला नहीं रूका. इससे स्थानीय लोग भड़क गए और उन्होंने परसपुर मार्ग को जाम कर दिया. नाराज लोगों ने मंत्री ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
A boy died allegedly after he was hit by UP minister Om Prakash Rajbhar’s convoy on Colonelganj-Paraspur route in Gonda district yesterday pic.twitter.com/9EtwgdV615
— ANI UP (@ANINewsUP) October 29, 2017
बताया जाता है कि गोसाईं पुरवा के रहने वाले विश्वनाथ का 8 साल का बेटा शिवा सड़क के किनारे खेल रहा था. इस दौरान मंत्री ओमप्रकाश राजभर का काफिला हूटर बजाते हुए वहां से निकला. बच्चा हूटर की आवाज सुनकर घबरा गया और भागने लगा जिससे वो काफिले के वाहन की चपेट में आ गया.
Gonda: A vehicle from UP Min Om Prakash Rajbhar’s convoy hit the boy & he died on the spot, FIR registered- Vishwanath, Father of the victim pic.twitter.com/HrcRqYev8d
— ANI UP (@ANINewsUP) October 29, 2017
लोगों का आरोप है कि पुलिस पूरे मामले पर लीपापोती करने की कोशिश करती दिखी. लोगों ने बच्चे के शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया. हंगामा और प्रदर्शन की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस लोगों से जबरदस्ती लाश हटवाने की कोशिश करती रही, जबकि लोग किसी जिम्मेदार अधिकारी को मौके पर बुलाने की बात कह रहे थे. लगभग एक घंटे जाम के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई.
UP CM Adityanath ordered compensation of Rs 5 lakh for the next of kin of victim & asked DGP UP for a detailed report of the incident #Gonda
— ANI UP (@ANINewsUP) October 29, 2017
करनैलगंज थाने की पुलिस ने बच्चे के पिता की शिकायत पर इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए मृतक बच्चे के परिवारवालों को 5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने डीजीपी से इस मामले पर रिपोर्ट मांगा है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.