कोलकाता को भारत में फुटबॉल का 'मक्का' कहा जाता है. यहां फुटबॉल के दीवानों की भरमार है. इसी में हैं शिव शंकर पात्रा जो कोलकाता में अर्जेंटीना के हजारों समर्थकों में से एक हैं. अपनी दीवानगी दिखाने के लिए 53 साल के पात्रा ने जो कुछ किया है वह दिलचस्प है. वह चाहते थे कि रूस में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना की टीम को स्टेडियम में बैठकर देख सकें. फीफा वर्ल्डकप 15 जून से शुरू होने वाला है.
अपना सपना पूरा करने के लिए वह अपनी कमाई से पैसे बचा रहे थे. लेकिन जब कोलकाता के एक ट्रैवल एजेंट ने बताया कि 60,000 रुपए की बचत काफी नहीं है. ट्रैवल ने बताया कि उन्हें रूस जाने के लिए 1.50 लाख रुपए की जरूरत है. पैसा ना जुटा पाने की वजह से पात्रा ने दूसरा विकल्प चुना और अपने तीन मंजिला मकान को अर्जेंटीना के रंग में रंग दिया.
पात्रा का क्या है कहना
उत्तर 24 परगना जिले के नवाबगंज में चाय की दुकान चलाने वाले पात्रा ने कहा, ‘मैं धूम्रपान नहीं करता और न ही शराब का सेवन करता हूं. मुझे सिर्फ एक ही चीज की लत है और वह लियोनल मेसी और अर्जेंटीना की. मैं ज्यादा पैसा नहीं कमाता लेकिन इतना जरूर करता हूं कि विश्व कप ने पर अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा इसके लिए बचाकर रख सकूं.’
ईछापुर रेलवे स्टेशन पर अगर आप किसी से भी पूछते हैं कि ‘अर्जेंटीना चाय की दुकान’ कहां है तो इसे जानने वाला व्यक्ति आपको वहां तक पहुंचाने में खुशी महसूस करेगा.
पात्रा की चाय की दुकान और घर जिस गली में है वहां अर्जेंटीना के झंडे लहरा रहे हैं. हर चार साल में जब विश्व कप होता है तो पात्रा अपने तीन मंजिल के घर पर हल्के नीले और सफेद रंग से पुतवा देते हैं. इसी इमारत के नीची मंजिल पर वह चाय की दुकान चलाते हैं.
हर तरफ फुटबॉल की दीवानगी
तीन कमरों के इस घर में घुसते ही आप पर फुटबॉल की दीवानगी छा जाएगी. कमरे की प्रत्येक दीवार अर्जेंटीना के रंगों में रंगी है, यहां तक कि पूजा की जगह भी. प्रत्येक कमरे में मेसी के बड़े-बड़े पोस्टर लगे हैं. पात्रा के अलावा उनकी पत्नी सपना और 20 साल की बेटी नेहा और 10 साल का बेटा शुभम भी मेसी के जबर्दस्त प्रशंसक हैं.
पात्रा ने बताया, ‘मेरे बच्चे मेसी के बारे में सब कुछ जानते हैं. उसे खाने में क्या पसंद है, वह कौन सी कार चलाता है, वो सब कुछ जानते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘वे मेसी का कोई मैच नहीं छोड़ते. अगर परीक्षा के दौरान देर रात मैच होता है तो वे जल्दी सोने का नाटक करते हैं लेकिन अपने मोबाइल पर पूरा लाइव मैच देखते हैं.’
पात्रा परिवार 2012 से 24 जून को मेसी का जन्मदिन मनाता है और इस दौरान केट काटने के अलावा रक्तदान शिविर भी लगाते हैं. इसके अलावा अर्जेंटीना के मैच वाले दिन सभी को चाय और समोसा मुफ्त दिया जाता है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.