दिल्ली महिला आयोग ने राजधानी के रोहिणी इलाके से एक ऐसी 50 साल की महिला को बचाया है, जिसे उसके खुद के भाई ने दो साल से कैद कर रखा था. सगे भाई ने ही इस महिला के साथ इतनी बेदर्दी की थी कि वो लगभग भुखमरी की हालत में थी और उसकी हड्डियां तक दिख रही थीं. जब आयोग को वो महिला मिली तो वो अपनी ही गंदगी में लिपटी पड़ी हुई थी.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को डीसीडबल्यू ने एक बयान जारी कर बताया कि रोहिणी के एक व्यक्ति ने अपनी ही बहन को दो साल से कैद कर रखा था. महिला के ही दूसरे भाई ने आयोग को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद आयोग ने उस व्यक्ति के घर से बचाया.
उस महिला ने आयोग को बताया कि उसका भाई उसे बहुत बुरी हालत में रखता था. उसे हफ्ते में बस चार दिन एक रोटी खाने को मिलती थी. आयोग को ये महिला व्यक्ति के घर खुली छत से मिली. उस व्यक्ति ने महिला को कई दिनों से कुछ भी खाने को नहीं दिया था. महिला की हालत एकदम हड्डी दिखने जैसी हो चुकी है.
डीसीडब्लू की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने ट्विटर पर लिखा, '50 साल की महिला को उनके ही भाई ने 2 सालों तक कैद रखा, उन पर अत्याचार किया. जब हमने उन्हें बचाया तो वो अपनी ही गंदगी में लेटी हुई थीं. वो बात नहीं कर पा रही, चल नहीं पा रही न ही किसी को पहचान रही हैं. मैं ऐसे अमानवीय व्यवहार से हैरान हूं. 50 साल की महिला 90 साल की लग रही हैं. वो इतनी कमजोर हो चुकी हैं कि अपनी बेसिक जरूरतें पूरी नहीं कर सकतीं.'
"I am deeply shocked at the inhuman manner in which the lady has been treated. While she is only 50 years old, she presently looks as though she is over 90 years of age. Her starvation is so extreme that she was unable to look after her basic needs...." @SwatiJaiHind pic.twitter.com/JX6Z48Jdsh
— Amit Mishra (@Amitjanhit) September 18, 2018
डीसीडब्लू ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस रजिस्टर कर लिया गया है लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
डीसीडब्लू ने बताया कि महिला के दूसरे भाई ने जब उन्हें इस घटना की जानकारी दी तो आयोग की एक टीम तुरंत वहां पहुंची लेकिन शख्स ने उन्हें अपने घर में घुसने नहीं दिया, जिसके बाद आयोग ने पुलिस की मदद ली. पुलिस पड़ोसी के छत से अंदर घुसी और महिला को बचाया गया. महिला को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.