live
S M L

यूपी: राज्य रानी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, 60 घायल

मिली जानकारी के अनुसार राज्य रानी एक्सप्रेस मेरठ से लखनऊ जा रही थी.

Updated On: Apr 15, 2017 10:55 AM IST

FP Staff

0
यूपी: राज्य रानी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, 60 घायल

मेरठ से लखनऊ जा रही राज्य रानी इंटरसिटी एक्सप्रेस के करीब आठ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार राज्य रानी एक्सप्रेस मेरठ से लखनऊ जा रही थी, तभी रामपुर में कोसी पुल के पास ट्रेन पटरी से उतर गई.

इस हादसे में करीब 60 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. घायलों को तुरंत इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है घटना के बाद आसपास के लोग और जीआरपी मौके पर पहुंच गई है. हालांकि अभी तक किसी यात्री की मौत की सूचना नहीं है.

वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीर रूप से घायलों के लिए 50,000 और अन्य घायलों को 25,000 रुपए की मदद का ऐलान किया है.

जबकि रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि राजरानी एक्सप्रेस हादसे के जांच के आदेश दिए गए हैं और किसी भी तरह की लापरवाही पाई जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

उत्तरी रेलवे के सीपीआरओ नीरज शर्मी ने कहा है कि मौके पर रेसक्यू ट्रेन भेज दी गई है, कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi