अगले 15 अगस्त को 50 लाख केंद्रीय कर्माचारियों को सैलरी में बढ़ोत्तरी का तोहफा मिल सकता है. केंद्रीय कर्मचारी काफी वक्त से सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के परे अपने बेसिक सैलरी में बढ़ोत्तरी का इंतजार कर रहे हैं. अब 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ये घोषणा कर सकते हैं.
द सेन टाइम्स के अनुसार, पीएम मोदी 15 अगस्त को केंद्र कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोत्तरी की घोषणा कर सकते हैं. और इसके अलावा कर्मचारियों को एक और खुशखबरी मिल सकती है. इसी वेबसाइट ने बताया है कि पीएम मोदी कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र 60 साल से बढ़ाकर 62 साल कर सकते हैं.
हालांकि, अभी कुछ दिनों पहले ही वित्त राज्य मंत्री पी. राधाकृष्णन ने कहा था कि फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों की सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के इतर सैलरी बढ़ाने की सरकार की कोई योजना नहीं है.
पीएम मोदी अपने लाल किले के भाषण में कर्मचारियों की सैलरी में आयोग की तरफ से सिफारिश किए गए पेमैट्रिक्स से ज्यादा सैलरी और रिटायरमेंट उम्र बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं. अभी कर्मचारियों को बेसिक सैलरी में 2.57 के फिटमेंट फॉर्मूले के तहत सैलरी मिलती है. कर्मचारियों की काफी वक्त से मांग है कि उनकी बेसिक सैलरी को 26,000 कर दिया जाए, जबकि आयोग ने 18,000 तक के बेसिक पे की सिफारिश की है.
वहीं, केंद्र रिटायरमेंट उम्र को बढ़ाने की प्रेरणा मध्य प्रदेश सरकार से ले रहा है. शिवराज सिंह चौहान की सरकार पहले ही ये कदम उठा चुकी है. एक अधिकारी ने सेन टाइम्स से कहा कि अगले साल आम चुनावों से पहले मध्य प्रदेश की सरकार की तर्ज पर केंद्र सरकार ये फैसले ले रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.