राजधानी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. अस्पताल के डॉक्टरों ने एक मरीज को मृत घोषित कर दिया था, लेकिन जब परिवार वाले अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगे तो पता चला कि मरीज जीवित है.
हरियाणा के पानीपत से 60 वर्षीय मरीज को इलाज के लिए सर गंगाराम अस्पाल में लाया गया था. जब डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया तब परिजन अंतिम संस्कार के लिए उन्हें एम्बुलेंस से घर लेकर जाने लगे. कुछ देर बाद गर्मी से उनके शरीर से पसीना निकलते परिजनों ने देखा.
60-yr-old man from Haryana's Panipat, who was declared dead by doctors at #Delhi's Ganga Ram hospital, was later found alive while being taken for last rites in ambulance.Relatives accuse doctors of negligence;say,'found him sweating &then told doctors who confirmed he was alive' pic.twitter.com/8VhlaC8NCQ
— ANI (@ANI) June 23, 2018
परिवार वालों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जब हमने उनके शरीर से पसीना निकलते देखा तो इस बारे में डॉक्टरों को बताया. उन्होंने चेक करने के बाद उनके जीवित होने की पुष्टि कर दी. इस घटना के बाद परिजनों ने 60 वर्षीय मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज करने के लिए कहा. अस्पताल नें मरीज को लामा (चिकित्सा सलाह के खिलाफ छुट्टी) का प्रमाण पत्र दे कर डिसचार्ज कर दिया.
In the discharge certificate of the 60-yr-old patient from Panipat, Ganga Ram hospital wrote, "Patients' condition is critical & he needs further treatment. Patients' attendants want to discharge patient, hence, he is being discharged on Leave Against Medical Advice (LAMA)" https://t.co/8xjTj9PpDL
— ANI (@ANI) June 23, 2018
दिल्ली में यह पहला मामला नहीं है जब डॉक्टरों ने किसी जीवित को मृत घोषित कर दिया हो. शालीमार बाग स्थित मैक्स हॉस्पिटल मे भी नवजात जुड़वा बच्चों को मृत घोषित कर दिया था और दोनों बच्चों के शव को प्लास्टिक में लपेट परिवार वालों को सौंप दिया था, बाद में दोनों नवजात जीवित पाए गए. अस्पताल के इस कारनामे पर हंगामा इतना हो गया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अस्पताल कती लाइसेंस तक रद्द कर दिया था. हालांकि बाद में इसे बहाल कर दिया गया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.