live
S M L

500 और 2000 के नए नोट शुक्रवार से मिलेंगे

शुक्रवार, 11 नवंबर से एटीएम से निकालने के लिए 500 और 2000 रुपये के नए नोट लोगों के लिए उपलब्ध होंगे

Updated On: Nov 22, 2016 02:33 PM IST

IANS

0
500 और 2000 के नए नोट शुक्रवार से मिलेंगे

पुराने 500 और 1000 के नोटों के बंद होने मची अफरा-तफरी के बीच जनता के लिए राहत भरी खबर है. शुक्रवार, 11 नवंबर से एटीएम से निकालने के लिए 500 और 2000 रुपये के नए नोट लोगों के लिए उपलब्ध होंगे.

वित्त सचिव अशोक लवासा ने बुधवार को स्पष्ट किया कि 'कोई कठिनाई नहीं होगी, क्योंकि 500 और 2000 रुपये के नोट सभी एटीएम पर 11 नवंबर से उपलब्ध होंगे.' मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोटों के अमान्य होने की घोषणा थी. इसके बाद जनता में यह घबराहट थी कि शुक्रवार को पुन: एटीएम खुलने पर सौ रुपये के नोटों में इतनी राशि कैसे उपलब्ध हो पाएगी.

इस घोषणा के बाद से ही लोग 500 और 1000 के नोटों के बदले 100 रुपये के नोट जुटाने के लिए परेशान हैं. विमुद्रीकरण के बाद पैदा हुई इस घबराहट के चलते लोगों को 100 रुपये मूल्य के नोट प्राप्त करने में काफी कठिनाई हुई.

सरकार ने पहले मंगलवार को घोषणा की थी कि सभी एटीएम दो दिनों के लिए बंद रहेंगे. जब शुक्रवार को एटीएम खुलेंगे तो एक व्यक्ति एकल कार्ड के जरिए 18 नवंबर तक 2000 रुपये प्रतिदिन निकाल सकता है. इसके बाद सीमा बढ़ा कर प्रतिदिन चार हजार रुपये कर दी जाएगी.

लवासा ने कहा, 'भारतीय रिजर्व बैंक जारी होने वाले नए नोटों की बराबर निगरानी करेगा. 500 और 1000 रुपये मूल्य के नए नोटों की आपूर्ति बढ़ने के बाद नकद निकासी सीमा समाप्त कर दी जाएगी.' आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, भारत में 17,54,000 करोड़ रुपये मूल्य की मुद्राएं संचरण में हैं, जिनमें 45 प्रतिशत 500 रुपये मूल्य के और 39 प्रतिशत 1000 रुपये मूल्य के नोट शामिल हैं. दूसरे शब्दों में, 16,32,0000 करोड़ रुपये मूल्य की मुद्राओं का विमुद्रीकरण हुआ है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi