live
S M L

अमृतसर रेल हादसा: 16 ट्रेनों का बदला रूट, 37 को किया गया रद्द

पंजाब के अमृतसर में ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेने रद्द कर दी गई हैं तो कई ट्रेनों का रास्ता बदल दिया गया.

Updated On: Oct 20, 2018 03:51 PM IST

FP Staff

0
अमृतसर रेल हादसा: 16 ट्रेनों का बदला रूट, 37 को किया गया रद्द

पंजाब के अमृतसर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ, जहां ट्रेन की चपेट में आने से 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. दशहरे के मौके पर यह अनहोनी घटना सामने आई है. इस घटना के बाद से कई ट्रेने रद्द कर दी गई हैं तो कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है.

पंजाब के अमृतसर में हुए रेल हादसे के चलते रेलवे ने शनिवार को वहां से गुजरने वाली 37 रेलगाडियों को निरस्त कर दिया है जबकि 16 अन्य का रास्ता बदल दिया गया है. इसके साथ ही जालंधर अमृतसर रेलमार्ग पर आवाजाही रोक दी गई है. उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि 10 मेल/एक्सप्रेस और 27 पैसेंजर रेलगाडियों को निरस्त कर दिया गया है. इसके अलावा 16 अन्य गाडियों को दूसरे मार्ग से उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है जबकि 18 ट्रेनों को बीच में ही रोक कर उनकी यात्रा समाप्त कर दी गई.

शुक्रवार को देर शाम हुए इस हादसे में अब तक 59 लोगों की मौत हो चुकी है और 57 से अधिक लोग घायल हुए हैं. ये लोग दशहरा के पर्व पर वहां खाली जगह पर आयोजित रावण दहन कार्यक्रम को देखने इकट्ठा हुए थे. मृतकों के लिए 5-5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi