विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले अधिकारियों में दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय भवन की निगरानी करने वाले पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) महेश कुमार, आर्थिक अपराध इकाई, भुवनेश्वर से एएसपी नारायण राणा, नयी दिल्ली में आर्थिक अपराध इकाई से एएसपी बृज मोहन पंडित, विशेष अपराध शाखा, चंडीगढ़ से एएसपी महेश कुमार पुरी, मुंबई में बैंकिंग प्रतिभूति एवं धोखाधड़ी प्रकोष्ठ में इंस्पेक्टर चंद्रकांत विट्ठल पुजारी और नयी दिल्ली स्थित भ्रष्टाचार रोधी इकाई में हेड कांस्टेबल पान सिंह बिष्ट के नाम शामिल हैं.
उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले अधिकारियों में पुलिस उपाधीक्षक मनोज बनर्जी, राजन कुमार झा, तेज पाल सिंह, आर के शिवन्ना, गिन्नी राणा, जोसेफ क्रेलो, निरीक्षक संजय कुमार सामल, अक्षय कुमार नंदा, यासिर अराफात और जुगल किशोर जोशी शामिल हैं.
उपनिरीक्षक सुनील कुमार, राजीव कुमार, सहायक उप निरीक्षक अतर सिंह, भूपेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल रामू गोला, राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल ई वेलू, श्रीओम, कृष्ण कुमार सिंह, के सी बेनेडिक्ट, कांस्टेबल एवं अपराध सहायक मनीष शर्मा भी सम्मानित होने वाले हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
राजन के खिलाफ कई मामलों की जांच के सिलसिले में दिल्ली में विशेष अपराध इकाई में नियुक्त पुलिस अधीक्षक एम आर कडोले को मुंबई भेजा गया था. माफिया को 2015 में इंडोनेशिया से लाए जाने के बाद ये मामले सीबीआई को सौंपे गए थे.बयान के अनुसार अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कडोले पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले हैं.