हैदराबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां सिकंदराबाद में एक व्यक्ति ने 25 वर्षीय महिला को सरेआम आग लगा दी. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक आग के हवाले करने वाला व्यक्ति संभवत: उसका प्रेमी है. आरोपी लड़की से एकतरफा प्यार करता था. हैदराबाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, युवती एक एल्युमीनियम फैब्रिकेशन यूनिट में रिसेप्शनिस्ट थी. आरोपी ने युवती को लालागुड़ा इलाके में बुलाया था. जब युवती वहां पहुंची, तो आरोपी ने उसपर केरोसिन डाल दिया और उसे आग के हवाले कर दिया.
पुलिस ने बताय कि मामले से संबंधित धाराओं में भी बदलाव की जा रही है. पुलिस ने गुरुवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या की कोशिश) के तहत मामला दर्ज किया था. इससे पहले एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति महिला से प्रेम करता था और उसे परेशान कर रहा था.
The reason why she rejected the marriage proposal as per the confession of the accused is that he is not talented & she is more talented & more beautiful. After she rejected him, he didn't want her to accept anybody else also: B Sumathi, DCP North Zone #Hyderabad pic.twitter.com/WDLzyUWKYF
— ANI (@ANI) December 22, 2017
डीसीपी नॉर्थ बी सुमाथी ने बताया कि आरोपी ने शादी का प्रस्ताव रखा था जिसे लड़की ने खारिज कर दिया. खारिज करने के पीछे कारण यह था कि उसके मुकाबले लड़का प्रतिभाशाली नहीं है न ही सुंदर. आरोपी खारिज होने के बाद नहीं चाहता था कि लड़की किसी और को भी स्वीकार करे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.