live
S M L

गुरुग्राम: फेसबुक पर महिला को अश्लील मैसेज भेजने वाले के खिलाफ FIR दर्ज

हरियाणा के गुरुग्राम में एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि एक शख्स उसे कुछ दिनों से फेसबुक पर अश्लील मैसेज भेज रहा है

Updated On: Oct 12, 2018 08:06 PM IST

FP Staff

0
गुरुग्राम: फेसबुक पर महिला को अश्लील मैसेज भेजने वाले के खिलाफ FIR दर्ज

देश में महिलाओं के साथ हो रही घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हरियाणा के गुरुग्राम में एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि एक शख्स उसे कुछ दिनों से फेसबुक पर अश्लील मैसेज भेज रहा है, उसका पीछा कर रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा कहा है कि फेसबुक पर विमल मीणा नाम का शख्स उसके साथ ये सब कर रहा है.

गुरुग्राम के सेक्टर 51 में बुधवार को महिला पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. महिला ने पुलिस को बताया कि पहले तो मैंने मैसेज नजरअंदाज किए. लेकिन वो फिर भी मैसेज भेजता रहा. इसके बाद उसने मेरे फोन पर अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए. जब मैंने उससे ऐसा न करने को कहा, तो उसने फेसबुक पर और भद्दे मैसेज भेजे. जब मैंने उसे पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी तो उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी.

महिला पुलिस स्टेशन की एसएचओ राज बाला ने कहा है कि हम तथ्यों की जांच कर रहे हैं और आरोपी को उसके फेसबुक अकाउंट और मोबाइल नंबर के जरिए पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi