2013 में मुजफ्फरनगर दंगों के सभी 7 आरोपियों को स्थानीय अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है.
2013 Muzaffarnagar riots: All the 7 convicts have been awarded life imprisonment by a local court. pic.twitter.com/j0BwFzb49u
— ANI (@ANI) February 8, 2019
कवाल गांव में मचे दंगे में गौरव और सचिन की हत्या के सात आरोपी मुजम्मिल, मुजस्सिम, फुरकान, नदीम जहांगीर, अफजल और इकबाल को यह सजा सुनाई गई है.
2013 Muzaffarnagar riots: The 7 convicts - Muzammil, Mujassim, Furkan, Nadeem, Jahangir, Afzal and Iqbal - are accused of killing 2 people - Gaurav and Sachin - and rioting in Kawal village. https://t.co/b9BXLTioAG
— ANI (@ANI) February 8, 2019
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर में 2013 में हुए सांप्रदायिक संघर्ष में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 40 हजार से अधिक लोग विस्थापित हुए थे. मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर अखिलेश यादव सरकार देशव्यापी आलोचना के घेरे में आ गई थी. लंबे समय तक अल्पसंख्यक समुदाय लोगों को रिहैबिलिटेशन कैंपों में रहना पड़ा. इन दंगों की आंच बीजेपी के पश्चिमी यूपी के बड़े नेताओं जैसे संगीत सोम, सुरेश राणा और संजीव बालियान पर भी आई थी. इन दंगों में तत्कालीन सपा सरकार के कद्दावर मंत्री आजम खान भी पर सोशल मीडिया और अन्य जगहों पर प्रभाव डालने के कथित आरोप लगे थे.
FIR के मुताबिक, पांच आरोपियों द्वारा दो युवाओं को जान से मार दिया गया था. इसके बाद दो अन्य आरोपियों अफजल और इकबाल के खिलाफ सबूत सामने आने के बाद सेक्शन 319 के तहत केस दर्ज किया गया था. कोर्ट ने 10 गवाहों और छह बचाव करने वालों का पक्ष सुनने के बाद सात आरोपियों को दोषी ठहराया था.
यह घटना 27 अगस्त 2013 को हुई थी. सात आरोपियों में से दो जमानत पर बाहर हैं, जबकि पांच आरोपी पिछले पांच साल से जेल में बंद हैं. सचिन और गौरव की मोटरसाइकिल शहनवाज की बाइक से भिड़ गई थी. अन्य स्थानीय लोग भी वहां मौजूद थे. इसके बाद दोनों की हत्या कर दी जाती है. बाद में शहनवाज की भी हत्या हो जाती है.
शहनवाज की हत्या के संबंध में एसआईटी ने अपनी फाइनल रिपोर्ट फाइल कर दी है जबकि सचिन और गौरव मर्डर की चार्जशीट IO संपूर्णनंद तिवारी ने फाइल की थी. इसके बाद कवाल की घटना देखते ही देखते मुजफ्फरनगर दंगों में बदल गई थी.
(तस्वीर प्रतीकात्मक है)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.