live
S M L

सबरीमाला मंदिर: बिना दर्शन किए आधे रास्ते से ही घर लौटीं दो महिलाएं

पुलिस ने महिलाओं का रास्ता रोकने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है

Updated On: Dec 01, 2018 07:59 PM IST

FP Staff

0
सबरीमाला मंदिर: बिना दर्शन किए आधे रास्ते से ही घर लौटीं दो महिलाएं

शनिवार को 10 से 50 आयु वर्ग की दो महिलाएं केरल के सबरीमाला मंदिर के आधे रास्ते से ही वापस लौट गईं. आंध्र प्रदेश की रहने वाली दोनों महिलाओं को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इसी के चलते वह दोनों बिना दर्शन किए आधे रास्ते से ही वापस लौट गईं.

पुलिस ने इस पूरे प्रकरण पर कहा कि उन्हें इस यात्रा के बारे में कोई भी सूचना नहीं दी गई थी. साथ ही पुलिस के मुताबिक उनसे किसी ने भी सुरक्षा की कोई मांग नहीं की थी. एएनआई के मुताबिक पुलिस ने उन महिलाओं का रास्ता रोकने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर में हर आयु वर्ग की महिला को प्रवेश करने की इजाजत दे दी थी. इस फैसले के बाद से जगह- जगह विरोध प्रदर्शन हुए. दर्शन पर प्रतिबंध हटने के बाद से 10 से 50 वर्ष की कोई भी महिला अब तक मंदिर में प्रवेश नहीं पा सकी है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi