शनिवार को 10 से 50 आयु वर्ग की दो महिलाएं केरल के सबरीमाला मंदिर के आधे रास्ते से ही वापस लौट गईं. आंध्र प्रदेश की रहने वाली दोनों महिलाओं को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इसी के चलते वह दोनों बिना दर्शन किए आधे रास्ते से ही वापस लौट गईं.
पुलिस ने इस पूरे प्रकरण पर कहा कि उन्हें इस यात्रा के बारे में कोई भी सूचना नहीं दी गई थी. साथ ही पुलिस के मुताबिक उनसे किसी ने भी सुरक्षा की कोई मांग नहीं की थी. एएनआई के मुताबिक पुलिस ने उन महिलाओं का रास्ता रोकने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है.
2 women in age group 10-50 from Andhra Pradesh on their way to Kerala's #SabarimalaTemple returned midway after facing protests, earlier today. Police say they were not informed of this journey or asked for security. Three men have been detained for blocking their way
— ANI (@ANI) December 1, 2018
गौरतलब है कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर में हर आयु वर्ग की महिला को प्रवेश करने की इजाजत दे दी थी. इस फैसले के बाद से जगह- जगह विरोध प्रदर्शन हुए. दर्शन पर प्रतिबंध हटने के बाद से 10 से 50 वर्ष की कोई भी महिला अब तक मंदिर में प्रवेश नहीं पा सकी है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.