भारत और अमेरिका के बीच गुरुवार को पहली टू प्लस टू मीटिंग संपन्न हो गई है. इस मीटिंग में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो और रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस से द्विपक्षीय बातचीत में हिस्सा लिया.
यहां दोनों देशों के बीच बहुत महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं. यहां एक ऐसे समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं, जिसके बाद भारत के लिए अमेरिकी सेना के इक्विपमेंट्स खरीदना आसान हो जाएगा.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मीटिंग के बाद एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि भारत और अमेरिका ने साथ काम करने की प्रतिबद्धता जताई है.
सूत्रों की मानें तो दोनों देशों ने कम्यूनिकेशन कम्पैटिबिलिटी एंड सिक्योरिटी एग्रीमेंट (COMCASA) पर समझौते पर साइन किए हैं. इस समझौते के तहत भारत के लिए अमेरिका सेना के औजारों को खरीदना भारत के लिए बहुत आसान हो जाएगा.
India and United states sign the Communications Compatibility and Security Agreement (COMCASA), which will open up the way for sales of more sensitive U.S. military equipment to India: Sources pic.twitter.com/PgsMqDTjX7
— ANI (@ANI) September 6, 2018
सुषमा ने ये भी बताया कि दोनों देश भारत को एनएसजी देशों में शामिल करवाने की दिशा में काम करेंगे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि दोनों देशों ने अफगानिस्तान समस्या पर भी बात की. उन्होंने कहा कि भारत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अफगानिस्तान नीति का स्वागत करता है और दोनों देश साथ मिलकर आतंक से लड़ रहे हैं.
We welcome President Trump's policy on Afghanistan. We are working together in the fight against terror: EAM Sushma Swaraj after '2+2' talks with the United States https://t.co/vFZOTpViXf
— ANI (@ANI) September 6, 2018
पॉम्पियो और मैटिस पहली भारत-अमेरिका टू प्लस टू वार्ता के लिए बुधवार को यहां पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछले साल हुई अमेरिका यात्रा में इस वार्ता को निर्धारित किया गया था.
सुषमा स्वराज ने बुधवार को यहां एयरपोर्ट पर अमेरिकी विदेश मंत्री पॉम्पियो की अगवानी की, वहीं सीतारमण ने रक्षा मंत्री मैटिस का स्वागत किया. यह इस बात को दिखाता है कि भारत अमेरिकी मंत्रियों की इस यात्रा को कितना महत्व देता है.
In a special gesture symbolising our warm & friendly relationship, EAM @SushmaSwaraj received United States Secretary of State @SecPompeo at the airport on his first visit to India. First ever 2+2 Dialogue between the Foreign & Defence Ministers of India & US takes place tomorrow pic.twitter.com/aUMFEQ1zsq
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) September 5, 2018
अधिकारियों ने बताया कि टू प्लस टू वार्ता का उद्देश्य दोनों देशों के बीच वैश्विक सामरिक साझेदारी को गहरा करना और रूस के साथ भारत की रक्षा साझेदारी और ईरान से कच्चे तेल के आयात के मुद्दों पर मतभेदों को सुलझाना है. इस दौरान भारत-अमेरिका के बीच कई अहम रक्षा समझौते होने वाले हैं. दोनों देश ड्रोन बेचने और सैटेलाइट डेटा के आदान-प्रदान को लेकर भी समझौता कर सकते हैं.
Promoting synergy in our diplomatic and security efforts! EAM @SushmaSwaraj, US Secretary of State @SecPompeo, Raksha Mantri @nsitharaman and US Secretary of Defence James Mattis pose for a group photograph before the inaugural 2 + 2 Dialogue in New Delhi. pic.twitter.com/ByCh2i50Kw
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) September 6, 2018
ऐसी संभावना है कि भारत मीटिंग के दौरान अमेरिका को बताएगा कि वह एस-400 ट्रियुम्फ वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली खरीदने के लिए रूस के साथ 40,000 करोड़ रुपए का सौदा करने वाला है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.