live
S M L

1984 सिख दंगा: सज्जन कुमार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 14 जनवरी को करेगा सुनवाई

1984 दंगों के दोषी सज्जन कुमार सरेंडर कर चुके हैं. उन्होंने कड़कड़डूमा कोर्ट में सरेंडर किया था.

Updated On: Jan 10, 2019 09:21 PM IST

FP Staff

0
1984 सिख दंगा: सज्जन कुमार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 14 जनवरी को करेगा सुनवाई

1984 सिख दंगों के दोषी सज्जन कुमार ने फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसके बाद अब कोर्ट मामले की सुनवाई करने जा रही है.

1984 दंगों के दोषी सज्जन कुमार सरेंडर कर चुके हैं. उन्होंने कड़कड़डूमा कोर्ट में सरेंडर किया था. वहीं फैसले को लेकर सज्जन कुमार के जरिए लगाई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के जरिए 14 जनवरी को सुनवाई की जाएगी. सिख दंगों में दोषी करार दिए सज्जन कुमार को आजीवन कैद की सजा मिली है.

पूर्व कांग्रेस नेता और दिल्ली हाईकोर्ट के जरिए 1984 सिख विरोधी दंगों के दोषी पाए गए थे. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि 1984 के दंगों में दिल्ली में 2700 से अधिक सिख मारे गए थे जो निश्चित ही 'अकल्पनीय पैमाने का नरसंहार' था. कोर्ट ने कहा था कि यह मानवता के खिलाफ उन लोगों के जरिए किया गया अपराध था, जिन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त था और जिनकी कानून लागू करने वाली एजेंसियां मदद कर रही थीं.

अदालत ने अपने फैसले में इस तथ्य का जिक्र किया था कि देश के बंटवारे के समय से ही मुंबई में 1993 में, गुजरात में 2002 और मुजफ्फरनगर में 2013 जैसी घटनाओं में नरसंहार का यही तरीका रहा है और प्रभावशाली राजनीतिक लोगों के नेतृत्व में ऐसे हमलों में 'अल्पसंख्यकों' को निशाना बनाया गया और कानून लागू करने वाली एजेंसियों ने उनकी मदद की.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi