राजस्थान में बीते तीन दिनों से चल रहा गुर्जर आरक्षण आंदोलन आक्रामक हो गया है. इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने उस रास्ते से आने वाली ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. उत्तर रेलवे ने उन ट्रेनों की लिस्ट जारी की है जो रद्द कर दी गई हैं.
रेलवे ने कहा- 'कोटा डिवीजन में चल रहे गुर्जर विरोध के कारण 10 फरवरी को उत्तर रेलवे की 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. 11 फरवरी को चलने वाली 10 ट्रेनें रद्द, 12 फरवरी को चलने वाली 12 ट्रेनें रद्द और 13 फरवरी को चलने वाली 15 ट्रेनें रद्द.'
18 trains of Northern Railway plying on 10 February cancelled due to the ongoing Gujjar protest in Kota Division. 10 trains plying on 11 February cancelled, 12 trains plying on 12 February cancelled and 15 trains plying on 13 February cancelled. pic.twitter.com/n8CSypmUy3
— ANI (@ANI) February 10, 2019
सवाई माधोपुर में गुर्जर समुदाय द्वारा 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर लोग विरोध कर रहे हैं. विरोध के क्रम में वो रेल का रास्ता रोकने के लिए पटरियों पर धरना दे रहे हैं.
Rajasthan: Visuals from the site of the ongoing protest by Gujjar community in Sawai Madhopur. They are demanding 5% reservation. pic.twitter.com/NTT4QdCPG1
— ANI (@ANI) February 10, 2019
इसके पहले आंदोलनकारियों ने उग्र रुप धारण कर लिया. आंदोलनकारी दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग की पटरियों पर बैठे हैं. इसी में धौलपुर के दिल्ली-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-3 को जाम करने के दौरान आंदोलनकारियों और पुलिसकर्मियों में झड़प हो गई.
ये भी पढ़ें: Gujjar Reservation: आरक्षण की मांग के लिए तीसरे दिन भी जारी गुर्जर आंदोलन, 26 ट्रेनें रद्द
इसके बाद भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी हवाई फायरिंग शुरू कर दी. इससे यहां अफरातफरी का माहौल हो गया. भीड़ ने तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया. मौके पर तनाव के हालात बने हुए हैं.
गुर्जर समाज सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए गुर्जर, रायका रेबारी, गडिया, लुहार, बंजारा और गड़रिया समाज के लोगों को पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहा है.
ये भी पढ़ें: गुर्जर आरक्षण आंदोलन: आंदोलनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर की पत्थरबाजी, उग्र हुआ माहौल
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.