हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में गणेश उत्सव के आखिरी दिन मूर्ति विसर्जन के दौरान रविवार को करीब 18 लोग डूब गए. अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. इसके अलावा विसर्जन के दौरान मुंबई के चारकोप इलाके में मूर्ति गिरने से 17 लोग भी हो गए. वहीं कोलहापुर में भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया. बताया जा रहा है कि यहां पुलिस ने जोर से गाना बजाने को लेकर लोगों को मना किया था, जिसके बाद पुलिस और वहां मौजूद लोगों में झड़प हुई.
महाराष्ट्र पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि रायगढ़, जालना और पुणे (ग्रामीण) जिले में प्रत्येक से तीन, सतारा एवं भंडारा दोनों से दो-दो और पिंपरी-चिंचवड़ (पुणे की बाहरी सीमा पर), बुलढाणा, नांदेड़ और अहमदनगर से एक-एक व्यक्ति की मौत की खबर मिली है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा एक व्यक्ति मुंबई के कंजूरमार्ग इलाके में एक झील में डूब गया.
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह गिरगांव चौपाटी के पास अरब सागर में पांच लोगों को बचाया गया जिनकी नाव गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान एक ओर झुक गई थी. रविवार की सुबह श्रद्धालुओं ने 11 दिन के गणेश उत्सव के समापन के दिन राज्य भर में गणेश की प्रतिमाओं को नदियों एवं झीलों में विसर्जित किया. 13 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन से शुरू हुआ यह त्योहार रविवार को ‘अनंत चतुर्दशी’ पर समाप्त हुआ.
(भाषा से इनपुट)