करीब 15 लाख से ज्यादा परिवार आज यानी गुरुवार को शाम 7 बजे से रात 10 बजे के बीच केबल टीवी नहीं देख पाएंगे. दरअसल, मुंबई में केबल प्रसारण बंद करने का ऐलान केबल संचालकों के जरिए किया गया है. जिसके बाद लोगों के सामने इस तरह की परेशानी सामने आने वाली है.
मुंबई के केबल संचालकों ने ट्राई के नए नियमों के विरोध में ये फैसला किया है. उनका आरोप है कि नए नियम अन्यायपूर्ण है और इससे ग्राहकों के महीने का बिल बढ़ेगा. जिसक कारण केबल संचालकों ने मिलकर तीन घंटे केबल प्रसारण बंद करने का फैसला किया है.
इस महीने ट्राई ने नए नियमों का ऐलान किया था. जिसमें 100 फ्री टू एयर चैनल के लिए मिनिमम तौर पर 120 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं ग्राहक भी अपनी मर्जी के हिसाब से चैनल चुनने के लिए आजाद होंगे. हालांकि फिलहाल केबल संचालक 450 से 500 चैनल के लिए 350 रुपए से 400 रुपए तक हर महीने वसूलते हैं.
इस मामले को लेकर शिवसेना एमएलसी और केबल संचालकों के अध्यक्ष अनिल परब ने कहा कि सर्वे कुछ टीवी रेटिंग एजेंसियों के जरिए किया गया. जिसमें पाया गया कि औसतन हर परिवार 32 चैनल देखता है. ट्राई विदेशी चैनलों के हाथ की कठपुतली बनता नजर आ रहा है. उनका कहना है कि नए नियमों के तहत लोगों को 700 रुपए तक देने पड़ सकते हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.